CSK की जीत के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने हार्दिक पंड्या के जख्मों पर छिड़का नमक, कह दी ये बड़ी बात

वानखेड़े का मैदान…चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने और मुकाबला हुआ कमाल. आईपीएल की दो बेस्ट टीमें जब एक-दूसरे से भिड़ती हैं तो रोमांच एक अलग मुकाम पर होता है और रविवार को भी यही देखने को मिला.

चेन्नई और मुंबई के बीच कड़ी टक्कर हुई लेकिन अंत में बाजी येलो आर्मी ने मारी. चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 207 रन बनाए, जवाब में मुंबई रोहित शर्मा के शतक के बावजूद 186 रन ही बना सकी. चेन्नई की इस जीत के बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ काफी खुश नजर आए और इसके बाद उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के जख्मों पर नमक छिड़कने की तरह है.

गायकवाड़ ने छिड़का पंड्या के जख्मों पर नमक

सीएसके की जीत के बाद कप्तान गायकवाड़ से जीत की वजह पूछी गई तो उन्होंने धोनी का नाम ले लिया. गायकवाड़ ने कहा कि हमारे युवा विकेटकीपर ने तीन छक्के लगाए और इससे टीम को काफी मदद मिली. यही मैच में हार-जीत का फर्क पैदा कर गया. गायकवाड़ का ये बयान हार्दिक पंड्या को काफी दर्द पहुंचाने वाला है क्योंकि धोनी ने उनकी ही गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए थे. धोनी 20वें ओवर में मैदान पर उतरे और उन्होंने पंड्या की आखिरी 4 गेंदों पर 500 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बना डाले और संयोग देखिए चेन्नई की टीम भी 20 रन से ही मैच जीती. बता दें धोनी ने पंड्या के ओवर में लगातार तीन छक्के लगाए और यही मैच में बड़ा फर्क पैदा कर गए.

गायकवाड़ ने की गेंदबाजों की तारीफ

ऋतुराज गायकवाड़ ने जीत का सेहरा अपने गेंदबाजों पर भी पहनाया. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने प्लान के मुताबिक सटीक गेंदबाजी की. उन्होंने खासतौर पर पथिराना की तारीफ की जिन्होंने अपनी यॉर्कर के दम पर मुंबई इंडियंस के बड़े-बड़े हिटर्स को खामोश रखा. खासतौर पर रोहित शर्मा को जो पूरी तरह क्रीज पर सेट थे लेकिन पथिराना के सामने वो कुछ ना कर सके. पथिराना ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए. तुषार देशपांडे ने भी 4 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया. शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 35 रन ही दिए. डेथ ओवर्स में उनकी गेंदबाजी कमाल रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *