फिरोजशाह, मोटेरा के बाद अब बदलेगा राजकोट स्टेडियम का नाम, भारत-इंग्लैंड टेस्ट से पहले हो गया इंतजाम
इस कड़ी में दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम और मोटेरा स्टेडियम को नया मिल चुका है और अब सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन (SCA) के मोटेरा स्टेडियम को नया नाम मिलेगा. इससे पहले दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम को अरुण जेटली स्टेडियम और अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के रूप में नया नाम दिया गया.
राजकोट में 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी. इस टेस्ट की पूर्व संध्या पर स्टेडियम को नया नाम दिया जाएगा. अब सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम को निरंजन शाह स्टेडियम का नाम मिलेगा. BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) इसका अनावरण करेंगे.
बता दें निरंजन शाह बोर्ड के प्रशासक रहे हैं और वह पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी रहे हैं. 79 वर्षीय शाह ने करीब 10 साल (1965-75) तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने कुल 281 रन बनाए थे. वह लंबे समय तक सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन और BCCI में प्रशासनिक अधिकारी भी रहे. एससीए सचिव हिमांशु शाह ने न्यूज 18 को बताया, ‘जय शाह स्टेडियम के नए नाम का अनावरण करेंगे. हमने इस समारोह में BCCI के अन्य अधिकारियों को भी निमंत्रण दिया है. अगले कुछ दिनों में हमें आमंत्रित किए गए अतिथियों और पदाधिकारियों के शामिल होने की जानकारी भी मिल जाएगी.’
इस कार्यक्रम के दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी स्टेडियम में ही प्रैक्टिस और ट्रेनिंग कैम्प में मशगूल होंगे. हिमांशू को उम्मीद है कि खिलाड़ी और दोनों टीमों सपॉर्टिंग स्टाफ भी इस अनावरण कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
उन्होंने कहा, ‘अभी इस बार में कुछ कह नहीं सकते लेकिन उन्हें भी निमंत्रण भेजा जाएगा और हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी भी इसमें शामिल होंगे.’ निरंजन शाह पूर्व क्रिकेटर रहने के बाद SCA में लंबे समय तक सचिव के पद पर रहे. बाद में वह BCCI के भी सचिव बने थे. इसके अलावा वह नेशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) में भी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल चुके हैं.
बता दें इस स्टेडियम का नाम बदलने का प्रस्ताव SCA की पिछली सालाना आम बैठक (SGM) में रखा गया था, जिस पर सभी ने इसे एकमत से स्वीकार किया था. बता दें नवनिर्मित इस स्टेडियम का मीडिया बॉक्स मुख्य आकर्षण है क्योंकि इसे क्रिकेट का मक्का कहा जाने वाले ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स की तर्ज पर बनाया गया है.