RR को जिताकर बोले- Jos Buttler, जो MS धोनी और विराट कोहली करते हैं आज वही किया
कोलकाता. राजस्थान रॉयल्स (RR) के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुश्किल में फंसी अपनी टीम को अपने जुझारूपन से शानदार जीत दिलाई. बटलर अपनी पारी की शुरुआत में कुछ संघर्ष करते दिख रहे थे, जबकि दूसरे छोर से उनकी टीम लगातार विकेट भी गंवाती जा रही थी.
इस बीच बटलर ने यही सोचा की लगे रहे, तो काम बन सकता है और यही हुआ. इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि मैंने वही किया, जो एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) करते हैं. अंत तक खड़े रहे तो चीजें आसान होने लगती हैं.
रॉयल्स की टीम यहां 224 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी. 121 के स्कोर पर उसके 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे लेकिन एक छोर पर इंग्लैंड के कप्तान और स्टार बल्लेबाज जोस बटलर खड़े रहे. जब टीम के सभी बल्लेबाज 178 रन बनाने तक पवेलियन लौट गए तो यहां से बटलर ने खेल का पूरा चार्ज अपने हाथ में ले लिया और 60 बॉल में नाबाद 107 रन ठोककर टीम को जीत दिला दी.
उन्होंने जीत के लिए बचे अंतिम 44 रनों की जिम्मेदारी खुद पर ही ली और जीत दिला दी. इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद बटलर ने इस पारी की प्रेरणा एमएस धोनी और विराट कोहली को बताया. उन्होंने कहा, ‘भरोसा करते रहना ही आज का मुख्य कारक था. एक समय मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मैं सही तालमेल के लिए संघर्ष कर रहा हूं. जब भी कोई निगेटिव विचार आता है तो मैं उसके उलट सोचकर और साहस को सपनों में बदलने की सोचता हूं. यही चीज मुझे आगे बढ़ाती है.’
उन्होंने कहा, ‘कभी-कभी आप चिढ़चिढ़े होकर खुद पर ही सवाल उठाते हैं. मैं तब खुद को यही बताने की कोशिश कर रहा था कि सब ठीक होगा. मेरी लय लौट आएगी और इसलिए मैं शांत रहने की कोशिश कर रहा था. आईपीएल में ऐसे बहुत से मौके हैं, जब बहुत ही हैरानी भरी चीजें हो जाती हैं. धोनी और कोहली जैसे खिलाड़ी, जिस ढंग से अंत तक खड़े रहते हैं और भरोसा करते रहते हैं, आपने इसे आईपीएल में कई-कई बार देखा है और आज मैं भी यही करने की कोशिश कर रहा था.’
बटलर ने कहा, ‘यही वह चीज है, जिसके बारे में कुमार संगाकारा ने मुझे बहुत बताया है. उन्होंने कहा कि आप बस वहां खड़े रहकर हालात से लड़ते रहिए. एक वक्त पर चीजें बदलेंगी और आपको आपकी खोई लय मिल जाएगी और एक शॉट ही आपको सारा कॉन्फिडेंस लौटा देगा. बीते कुछ सालों से यही मेरे खेल का एक बड़ा हिस्सा रहा है.’