नील और विवेक के बाद अब अमेरिका में भारतीय मूल के छात्र का शव मिला
अमेरिकी में अब एक भारतीय मूल के छात्र का शव मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना अमेरिका के सिनसिनाटी की है. हालांकि छात्र की मौत किस वजह से हुई ये अभी तक पता नहीं चल पाया है.
बीते 3-4 दिनों में अमेरिका में किसी भारतीय या भारतीय मूल के किसी छात्र की मौत होने का ये तीसरा मामला है. इससे पहले इंडियाना में नील आचार्य नाम के एक छात्र का शव मिला था. वहीं जॉर्जिया में विवेक सैनी नाम के एक भारतीय छात्र की हत्या कर दी गई थी.
न्यूयॉर्क स्थित भारतीय दूतावास ने तीसरे छात्र की मौत की पुष्टि की है. उसका नाम श्रेयस रेड्डी है. दूतावास ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर बताया,
“ओहायो में भारतीय मूल के छात्र श्रेयस रेड्डी बेनीगेरी के निधन से हम दुखी हैं. पुलिस की जांच जारी है. इस वक्त (हत्या के पीछे) किसी तरह की हिंसा का शक नहीं है. दूतावास छात्र के परिवार के संपर्क में है और हर तरह से सहयोग कर रहा है.”
दो भारतीय छात्रों की हो चुकी है मौत
28 जनवरी को इंडियाना में एक भारतीय छात्र के लापता होने की खबर आई थी. बाद में उसकी मौत हो गई थी. छात्र की पहचान नील आचार्य के नाम से हुई. नील पर्ड्यू यूनिवर्सिटी के जॉन मॉर्टिंसन ऑनर्स कॉलेज का छात्र था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ उन्हें रविवार 10:30 बजे पर्ड्यू यूनिवर्सिटी से फ़ोन आया. बताया गया कि कैंपस में एक शव मिला है. शव के पास नील का एक ID प्रूफ भी मिला था. इसके बाद पुलिस ने नील की मौत की पुष्टि की.
( अमेरिका में लापता हुआ था भारतीय छात्र, अब यूनिवर्सिटी में लाश मिली है)
इससे पहले 14 जनवरी को भी एक भारतीय छात्र विवेक सैनी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ये घटना जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में हुई थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी की पहचान जुलियन फॉकनर के रूप में हुई थी. वो लिथोनिया का ही रहने वाला है. घटना के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. ये भी पता चला है कि फॉकनर को नशे की लत थी और नशे में ही उसने विवेक सैनी (भारतीय छात्र) की हत्या की थी.
विवेक अमेरिका में MBA की पढ़ाई करने गया था. वो एक स्टोर में पार्ट टाइम क्लर्क का काम भी करता था. पिछले कुछ दिनों से वो फॉकनर की मदद कर रहा था. रिपोर्ट्स में बताया गया कि विवेक आरोपी को तीन-चार दिन से खाने-पीने की चीज़ें दे रहा था. लेकिन, 14 जनवरी को जब विवेक ने जुलियन को फ्री में सामान देने से इनकार किया, तो उसने विवेक पर हथौड़े से हमला कर दिया. आरोपी ने विवेक पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई.