मुख्तार अंसारी की मौत के बाद ये कहानी END नहीं बल्कि शुरू हुई है…ये क्या बोल गए अफजाल अंसारी
एक समय जिस मुख्तार अंसारी की पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तूती बोलती थी, राज्य सरकारें भी जिसके सामने चुप रहती थी, वह मुख्तार अब इस दुनिया में नहीं रहा. कहा जाता है कि जब गाजीपुर या पूर्वांचल के किसी इलाके में उसका काफिला निकलता था, तो सड़क पर चल रहे लोग पीछे हट जाते थे. लंबे समय तक मुख्तार अंसारी यूपी का सबसे बड़ा डॉन बनकर रहा.
बता दें कि पिछले दिनों मुख्तार की बांदा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत का कारण हार्ट अटैक आना बताया जा रहा है. मगर जिस नामी-गिरामी अंसारी परिवार से मुख्तार संबंध रखता है, वह हार्ट अटैक से मुख्तार की मौत मानने के लिए तैयार नहीं है. मुख्तार के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी समेत पूरे अंसारी परिवार का कहना है कि मुख्तार को जेल में जहर देकर मारा गया है. इसी बीच अफजाल अंसारी ने अब एक बड़ा बयान देकर पूर्वांचल में सनसनी मचा दी है.
‘अभी ये कहानी खत्म नहीं हुई….’
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने अपने भाई की मौत पर कहा, मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अगर सरकार समझ रही है कि हमने इस कहानी का एंड कर दिया है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. ये कहानी तो अब शुरू होगी.
इसके बाद अफजाल अंसारी का एक बयान और चर्चाओं में आ गया. अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की ताकत को भी शब्दों में बयां किया. उन्होंने कहा, किसी की औकात कितनी होती है, उसकी पहचान उसकी आखिरी यात्रा से पता चल जाती है. मुख्तार अंसारी की अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इसे देखकर प्रशासन के अधिकारी भी दंग रह गए. प्रशासन ने पूरे पूर्वांचल में दहशत का माहौल बनाया था. मगर फिर भी आखिरी यात्रा में बड़ी भारी संख्या में लोग जुटे.
20 सालों तक हो सकती है मुख्तार के शव की जांच- अंसारी
इस दौरान अफजाल अंसारी ने बड़ा ही अजीब दावा भी किया. उन्होंने कहा कि मुख्तार के शव को खास तरह से दफनाया गया है. इससे आने वाले 20 सालों तक शव की जांच हो सकती है. आने वाले समय में नाखून और बाल से मौत के कारणों का पता लगाया जा सकता है. अफजाल अंसारी के इस बयान से साफ माना जा रहा है कि अंसारी परिवार सही समय का इंतजार कर रहा है. अफजाल अंसारी का साफ कहना है कि उनके भाई को जेल में जगह देकर ही मारा गया है. पूरी योजना के तहत उनके भाई की हत्या की गई है. अब देखना होगा कि ये मामला आगे जाकर क्या रंग लेगा.