12th फेल’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने के बाद IPS मनोज शर्मा को ट्रॉफी दिखाने पहुंचे विक्रांत, इंटरनेट लहालोट हो गया
2024 Filmfare Awards में 12th Fail ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. फिल्म में लीड रोल करने वाले Vikrant Massey को Best Actor (Critics) का अवॉर्ड मिला. Vidhu Vinod Chopra डायरेक्टेड इस फिल्म में विक्रांत मैसी ने IPS Manoj Sharma का किरदार निभाया है.
ट्रॉफी जीतने के बाद विक्रांत ने मनोज शर्मा से मुलाकात की. रील और रियल मनोज शर्मा की इस मुलाकात की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई. मनोज शर्मा ने विक्रांत के साथ फोटो शेयर करते हुए बड़ी प्यारी बात लिखी, जिस पर जनता बिछी जा रही है.
मनोज शर्म ने फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ विक्रांत और अपनी पिक्चर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. इस फोटो में दोनों लोग बेस्ट एक्टर वाली ट्रॉफी को पकड़े नज़र आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में मनोज ने लिखा-
“जब एक मनोज दूसरे मनोज को अपनी फिल्मफेयर ट्रॉफी दिखाने लाता है, तब उस पर और भी प्यार आता है.”
फिल्मफेयर 2024 में ’12th फेल’ के लिए विधु विनोद चोपड़ा को भी बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया. 20 करोड़ रुपए के बजट में बनी ’12वीं फेल’ ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. वो भी तब जब फिल्म को लिमिटेड तरीके से रिलीज़ किया गया था. थिएटर के बाद जब फिल्म ओटीटी पर आई, तब भी इसे खूब देखा और पसंद किया गया. कमल हासन से लेकर ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, विजय देवरकोंडा, ऋषभ शेट्टी, संजय दत्त, फरहान अख्तर, अनुराग कश्यप और अनिल कपूर समेत कई एक्टर्स इस फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं.
’12th फेल’ IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की मेहनत से अपने सपनों को पूरा करने की कहानी दिखाती है. फिल्म इस चीज़ पर भी बात करती है कि कैसे श्रद्धा जोशी ने मनोज को उनके सपनों को साकार करने में सपोर्ट किया. और इस पूरी जर्नी में उनके साथ खड़ी रहीं. ये फिल्म अनुराग पाठक की इसी नाम की किताब पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी, मेधा शंकर, अनंत जोशी, संजय बिश्नोई, अंशुमन पुष्कर और प्रियांशु चटर्जी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. ’12th फेल’ को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है.