Agra Metro News: बदल गया जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, अब इस मंदिर के नाम से होगी पहचान
यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन ने आगरा के भूमिगत जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया है. अब इसका नाम मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन होगा. शासन की तरफ से इस संबंध में आदेश मिलने के बाद स्टेशन पर मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन की होर्डिंग भी लगा दी गई है. बता दें कि पिछले साल जुलाई में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा का दौरा किया था तो उन्होंने इसका नाम बदलने का ऐलान किया था.
गौरतलब है कि पहले चरण में ताज पूर्वी से सिकंदरा तक 13 स्टेशन हैं, जिनमें से जमा मस्जिद स्टेशन का नाम अब बदल दिया गया है. दरअसल, पिछले साल 20 जुलाई को मुख्यमंत्री थे. उस वक्त उन्होंने आगरा मेट्रो का निरीक्षण भी किया था. स्थानीय लोगों मुख्यमंत्री जामा मस्जिद का नाम स्थानीय प्राचीन शिव मंदिर मनकामेश्वर के नाम पर करने कीमांग उठाई थी. तब मुख्यमंत्री की तरफ से इस बात आश्वासन दिया था.
इसी महीने आगरा मेट्रो का हो सकता है उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक आगरा मेट्रो के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है. सिर्फ अब फाइनल टच दिया जा रहा है. कहा जा रहा है कि 26 से 28 फरवरी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअगरा मित्रों का उद्घाटन कर सकते हैं.