इंस्टाग्राम से सीखा चोरी का तरीका… ऐसे ATM मशीन से निकाल लेता था लोगों के पैसे

यूपी के संभल में एटीएम मशीन में जुगाड़ लगाकर लोगों के कैश निकाल लेने वाला एक गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने जो खुलासा किया, वो चौंकाने वाला है. बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने लोगों के पैसे चुराने का तरीका इंस्टाग्राम में वीडियो देखकर सीखा था. दोनों बदमाशों में एक सनी सिंह बदायूं का और दूसरा नीरज प्रताप सिंह दिल्ली के रोहिणी का रहने वाला है.

चंदौसी गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शातिराना तरीके से एटीएम के डिस्पेंसर पर प्लेट लगा देते थे. इस वजह से एटीएम मशीन से पैसे निकलने के बजाय वहीं अटक जाता था. पैसे नहीं निकलने पर जब ग्राहक एटीएम से वापस लौटता था तो दोनों शातिर अपराधी एटीएम के डिस्पेंसर में अटके हुए पैसे निकाल लेते थे. बदमाशों ने चोरी का यह तरीका इंस्टाग्राम पर वीडियों देखकर सीखा था.

लोगों के कार्ड बदलकर भी करता था ठगी

पुलिस ने बताया कि ठग और भी अन्य तरीकों से लोगों का पैसा ठग लेते थे. दोनों बदमाश एटीएम मशीन नहीं चला पाने वाले लोगों के कार्ड बदलकर भी ठगी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने गिरोह के आरोपियों से एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन, कैश और कार बरामद की है ।

21 मार्च को चंदौसी में एटीएम मशीन से हुई थी छेड़छाड़

मिली जानकारी के अनुसार, 21 मार्च को चंदौसी कोतवाली पुलिस ने थाना क्षेत्र में स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ करके खाते से पैसे निकलने की घटना के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. एसपी कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर सीओ चंदौसी डॉ प्रदीप सिंह के नेतृत्व में चंदौसी कोतवाली पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करके पैसे निकालने के मामले की जांच शुरू की.

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया गिरोह

जांच के बाद बैंक के एटीएम पर ठगी करने वाले गिरोह का नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद जांच पड़ताल आगे बढ़ाई तो चंदौसी कोतवाली पुलिस ने शनिवार को बदायूं जनपद के रहने वाले दो युवक सनी सिंह और दिल्ली के रोहिणी इलाके के रहने वाले नीरज प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला जुर्म

दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की, तो दोनों ही आरोपी युवकों ने बैंकों की एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करके ग्राहकों के पैसे निकालने की घटनाओं को स्वीकार किया. साथ ही पूछताछ में ठगी के चौंकाने वाले तरीके का खुलासा किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *