आगरा नगर निगम की पहल, सेंट्रल पार्क में 26 जनवरी में लगेगा फाइटर जेट का मॉडल, आम लोग ले सकेंगे सेल्फी

भारतीय वायु सेवा की बढ़ती ताकत को अब लोग और करीब से देख सकेंगे. लोगों को वायु सेना पर गर्व हो इसके लिए आगरा नगर निगम की तरफ से आगरा के सेंट्रल पार्क में फाइटर जेट का मॉडल तैयार किया गया है. ये फाइटर जेट बिल्कुल राफेल विमान की तरह दिखता है.

पहली नजर में जब आप इस लड़ाकू विमान के मॉडल को देखेंगे तो आपको एक बार लगेगा ही नही की ये विमान का मॉडल है. इसे देखते ही आपको ओरिजिनल फाइटर जेट जैसी फीलिंग आएगी. पिछले 40 दिनों से कारीगर इस फाइटर जेट मॉडल को अंतिम रूप देने में लगे हैं. 26 जनवरी को इस जेट के मॉडल को आगरा के सेंट्रल पार्क में लोगों के खोल दिया जाएगा. लोग इसके अंदर बैठ कर सेल्फी भी ले सकेंगे.

40 फीट लंबा है फाइटर जेट का मॉडल

फाइटर जेट का मॉडल को बनाने वाले आर्टिस्ट फिरोज खान बताते हैं कि आगरा नगर निगम की तरफ से उन्हें फाइटर जेट बनाने का टेंडर मिला था. पिछले 40 दिनों से 15 से ज्यादा कारीगर इस फाइटर जेट मॉडल को बनाने में लगे हुए हैं. 40 फीट लंबा और 25 फीट चौड़ा है. इस बनाने में 9 लाख 80 हजार के करीब लागत आई है. इस मॉडल से रियल फाइटर जेट की तरह जेट फ्लेम (Flame of fire) भी निकलता हुआ दिखाई देगा. फ्लेम के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर और बर्नर के साथ पंखे का इस्तेमाल किया गया है.

सेंट्रल पार्क में किया जाएगा स्थापित

इस मॉडल को देखते ही लोगों को भारतीय वायु सेवा की ताकत का एहसास होगा, साथ ही भारतीय वायु सेवा से लोगों को जुड़ाव महसूस होगा. ये मॉडल शहर के सेंट्रल पार्क की खूबसूरती भी बढ़ाएगा. इस फाइटर जेट को सेंट्रल पार्क में 26 जनवरी को लगाया जाएगा. रात के वक़्त इस जेट में इंडिकेटर (लाइट) जलेगी. वहीं लोग इस फाइटर प्लेन के केबिन में बैठकर फोटो खींच सकेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *