Airtel 395 vs Jio 395 Plan: कीमत एक-बराबर, फिर भी वैलिडिटी में है फर्क

Airtel 395 Plan Details: 395 रुपये वाले इस एयरेटल रिचार्ज प्लान के साथ 6 जीबी हाई स्पीड डेटा मिल रहा है. इसके अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 600 एसएमएस का फायदा मिलेगा. Airtel 395 Plan Validity: 395 रुपये वाले इस एयरटेल प्रीपेड प्लान के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. इस प्लान के साथ अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप, फ्री हेलोट्यून का भी बेनिफिट मिलेगा.Jio 395 Plan Details: 395 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ 6 जीबी डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और 1000 एसएमएस मिलेंगे.
Jio 395 Plan Validity: 395 रुपये वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान के साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलेगा.अंतर: एयरटेल और रिलायंस जियो, दोनों ही कंपनियों के प्लान्स की कीमत बेशक 395 रुपये है लेकिन दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी में आप लोगों को अंतर देखने को मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *