Airtel ने पेश किया बेहद सस्ता प्लान, Unlimited डेटा के साथ मिलेगा बहुतकुछ

देश में काफी सारी टेलीकॉम कंपनी है। जिसमें एयरटेल भी शामिल है। आपको बता दें एयरटेल के पास काफी तरह के रिचार्ज प्लान्स के ऑप्शन हैं।

इन प्लान्स में से आप अपनी आवश्यकताओं और बजट के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं। हाल ही में एयरटेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने यूजर्स के लिए एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है।

ये खास तौर पर एक डेटा प्लान है और इस प्लान को उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। जिनको कभी-कभी आवश्यकताओं से अधिक डेटा या फिर मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करना होता है। इस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Airtel Rs 99 Data Pack 

अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो इस प्लान के बारे में जानकर आपको काफी खुशी मिलने वाली है। बता दें कंपनी ने इस प्लान को मात्र 99 रुपये में पेश किया है। इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 1 दिन की वैधता पर अनलिमिटेड डेटा का लाभ होगा।

इसमें परेशानी की बात ये है कि इस प्लान को केवल प्रीपेड नंबर वाले लोग ही उठा सकते हैं। पोस्टपेड नंबर वाले लोगों के लिए ये प्लान वैलिड नहीं है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिलती है।

इस पर कंपनी ने किसी भी तरह की कोई लिमिट सेट नहीं की है। ये प्लान 24 घंटे के बाद खुद से ही डीएक्टीवेट हो जाएगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G स्पीड मिलेगी।

Airtel Rs 99 Limit

कंपनी ने इस प्लान को लेकर अनलिमिटेड डेटा की बात की होगी। लेकिन फिर भी ट्विस्ट है। बता दें इस प्लान में रिचार्ज कराने पर आपको अनलिमिटेड डेटा की सुविधा मिल जाती है। लेकिन, इस्तेमाल करने के दौरान जब भी आप 30जीबी डेटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो इसके बाद यूजर्स के लिए प्रतिबंध लग जाता है।

Airtel Rs 99 Plan Condition

अगर आप एयरेटल यूजर्स हैं तो आपको पता होगा कि इस प्लान का लाभ उठाने के लिए कंपनी ने कुछ शर्तों को तय किया है कि जिस नंबर पर ये प्लान है इस पर बेस रिचार्ज प्लान का भी होना चाहिए।

जिन प्रीपेड नंबर पर कंपनी का कोई भी प्लान एक्टिव नहीं है तो उन नंबर्स पर इस अनलिमिटेड डेटा प्लान का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में इस प्लान से रिचार्ज कराने से पहले ये ध्यान देना होगा कि आपके नंबर पर पहले से कोई बेस प्लान मौजूद हो, बिना इसके ये प्लान बेकार हो जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *