अजिंक्य रहाणे के साथ घर में भी हो गया ‘खेला’, IPL के पुराने साथी ने ही दे दिया जख्म
मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी 2024 का एक मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूपी के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई की यूपी की टीम ने मुंबई को पहले दिन ही पस्त कर दिया. खबर लिखे जाने तक मुंबई की टीम 123 रन बनाकर 6 विकेट खो चुकी है. पहले दिन कप्तान अजिंक्य रहाणे सहित उनके टॉप के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. साल 2024 रहाणे के लिए बिलकुल सही है. पहले ही वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं रणजी ट्रॉफी की पिछली चार पारियों में वह सिर्फ 24 रन ही बना सके हैं.
अंकित राजपूत ने बनाया शिकार
मुंबई के कप्तान रहाणे रणजी ट्रॉफी के लगातार तीसरे मैच में रन बनाने को तरस गए. आंध्र के खिलाफ मुकाबले में रहाणे पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए थे. वहीं केरल के खिलाफ पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 16 रन बनाकर चलते. रहाणे के फैंस को उम्मीद की थी कि होम ग्राउंड पर वह वापसी करेंगे. लेकिन इस बार भी उनका बल्ला नहीं बोला. चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रहाणे 29 गेंद में एक चौके की मदद से सिर्फ 8 रन ही बना सके. उन्हें अंकित राजपूत ने शिवम शर्मा के हाथों कैच आउट कराया.
भुवनेश्वर ने मचाया कोहराम
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी के बाद ही भुवनेश्वर कुमार लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. बंगाल के खिलाफ मुकाबले में भुवी ने 41 रन देकर आठ विकेट झटके. वहीं मुंबई के खिलाफ उन्होंने सलामी बल्लेबाज जय विस्टा (27) और शिवम दुबे (4) को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा अंकित राजपूत और आकिब खान ने भी दो-दो विकेट झटके.