अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, उन्नाव में हाथ से उखड़ती सड़क का वीडियो वायरल, 39 लाख की लागत से बनी

यूपी के उन्नाव जिले में नवनिर्मित सड़क को हाथों से उखाड़ते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक युवक सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते दिख रहा है। सड़क के इस वीडियो को सपा प्रमुख ने वीडियो को एक्स पर ट्वीट कर सवाल खड़ा किया है।वायरल वीडियो 42 सेकेंड का है। फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि एनबीटी ऑनलाइन नहीं करता है।

बेथर से सैदपुर जाने वाले मार्ग का यह वीडियो बताया जा रहा है, जिसको 39 लाख की लागत से बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता ने कहा की सड़क की जांच की गई है। सड़क तय मानक के अनुरूप बनी है। वीडियो के जरिए सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है। उन्नाव जिले के भगवंतनगर विधानसभा की बेथर से सैदपुर जाने वाले सड़क जिसकी लंबाई करीब ढाई किलोमीटर है। इसको 39 लाख की लागत से बनाया गया है। इस नवनिर्मित सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते एक युवक का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ है।

अखिलेश यादव ने किया वीडियो ट्वीट

वायरल वीडियो को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने किया एक्स पर ट्वीट किया है ,ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि उन्नाव में भाजपाई भ्रष्टाचार की उखड़ती परते हैं इसकी जांच होगी या मिल बाटकर यह मामला भी भाजपा सरकार रफा दफा कर देगी।

ये सड़क चलेगी पांच साल

दूसरी तरफ अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी एच.डी अहिरवार ने बताया की आरोप निराधार है। सड़क का निर्माण मानकों को ध्यान में रखकर ही किया गया है। सरकार की छवि धूमिल करने के लिए ताजी बनी सड़क को उखाड़ते हुए दिखाया गया है। बताया कि सड़क को गढ्ढे भरने और एक लेयर में निर्मित करने का कार्य स्वीकृत हुआ था। यह सड़क पांच साल चलेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *