राजस्थान में कैबिनेट विस्तार में क्यों हुई देरी? इन दोनों नेताओं को मिल सकता है रिवॉर्ड

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान के कैबिनेट विस्तार की तारीख तय हो गई है. अब कल 3:15 बजे भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा और करीब 18 मंत्रियों को शपथ दिलाने की बात सामने आ रही हैं. भजनलाल सरकार में 12 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री हो सकते हैं. लंबे समय से यही चर्चा थी कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी मंत्रिमंडल का गठन क्यों नहीं हो रहा हो पा रहा है और इसमे क्या पेंच फंसा हुआ है.

सूत्रों की मानें तो मंत्रिमंडल गठन में हो रही देरी की सबसे बड़ी वजह पार्टी में गुटबाजी और दो बड़े नेता राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया थे जो कि विधानसभा चुनाव हार गए थे. उनको सीनियर नेता होने की वजह से पार्टी या मंत्रिमंडल में जगह दी जा सके जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दिल्ली में लगातार मंथन करते नजर आ रहे थे.

राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को मिल सकती है जगह

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि कल होने वाले मंत्रिमंडल गठन में राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को भी जगह मिल सकती है. यानी कि दोनों नेताओं को भी मंत्री बना कर भाजपा फिर से चौंका सकती है. राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया को मंत्रिमंडल गठन में जगह मिलने की सबसे बड़ी वजह उनका वरिष्ठ होना और वसुंधरा राजे के आमने सामने की कड़ी टक्कर लेने से जोड़कर देखा जा रहा है.

आखिरी क्यों इन दोनों नेताओं के मंत्रिमंडल में एडजस्ट करेगी पार्टी?

आपको बता दें कि राजस्थान में वसुंधरा राजे के कद को धराशाही करने का काम सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने ही किया था. इसी वजह से पार्टी आला कमान अब इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को मंत्रिमंडल में एडजस्ट करने का सोच रही है. पार्टी दोनों को मंत्री बनाने के बाद आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश की किसी सेफ़ सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़वा सकती है.

ये इसलिए भी माना जा सकता है कि पार्टी राजस्थान से जीते हुए कुछ विधायकों को लोकसभा चुनाव में उतारने का भी प्लान बना रही है. फिलहाल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली में हैं और मंत्रिमंडल गठन को लेकर पार्टी हाईकमान से फिर से चर्चा कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *