अक्षय कुमार से शरद केलकर तक, छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके हैं स्टार्स
अक्षय कुमार ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से लेकर शरद केलकर ने 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी’ में देश के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं रितेश देशमुख भी छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में नजर आने वाले हैं।
रितेश देशमुख अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। रितेश देशमुख के अलावा भी कई स्टार्स ऑन स्क्रीन देश के वीर सपूतों में से एक छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभा चुके हैं। अक्षय कुमार ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ तो वहीं शरद केलकर ने 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘तानाजी’ में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल प्ले कर सभी का दिल जीत लिया। ये एक्टर निभा चुके हैं छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार…
कॉमेडी फिल्मों के लिए फिल्म इंडस्ट्री में रितेश देशमुख अब शिवाजी का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं। वहीं रितेश देशमुख का फिल्म ‘राजा शिवाजी’ से छत्रपति शिवाजी महाराज का पहला लुक सामने आ चुका है। लोगों को उनका लुक बहुत पसंद आ रहा है।
शरद केलकर
छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। शरद केलकर भी बड़े पर्दे पर छत्रपति शिवाजी का किरदार निभा चुके हैं। ओम राउत की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में शरद केलकर ने राजे शिवाजी का किरदार निभाया था।