एलियंस आ गए? नॉर्वे के आसमान में दिखी नीली चमकदार चीज, आप भी जानें असलियत

आसमान में होने वाली घटनाएं लोगों को ना सिर्फ आकर्षित करती हैं, बल्कि उसके पीछे की वजह जानने को भी मजबूर करती हैं। सोमवार की रात नॉर्वे के आसमान में दिखी नीले रंग की सर्पिल (spiral) चीज ने लोगों को हैरान कर दिया। एक रिपोर्ट के अनुसार, हजारों किलोमीटर दूर आइसलैंड से भी वह आकृति नजर आई। शुरुआत में लोगों को खगोलीय घटना लगी। कुछ ने एलियंस का अनुमान लगाया, लेकिन जब विश्‍लेषण किया गया, तो कुछ और जानकारी सामने आई। पता चला कि वह घटना खगोलीय नहीं थी, बल्कि इंसानी प्रयोग का परिणाम था।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आसमान में नजर आई नीली सर्पिल आकृति स्‍पेसएक्‍स (SpaceX) के फाल्कन-9 रॉकेट लॉन्च की वजह से बनी। रॉकेट से निकले सेकंड स्‍टेज ने जब डी-ऑर्बिट बर्न शुरू किया तो नीली सर्पिल आकृति उभर आई। उस तस्‍वीर ने हजारों लोगों का ध्‍यान खींचा।

लॉन्‍च के जरिए स्‍पेसएक्‍स ने 53 छोटे सैटेलाइट्स को कक्षा में पहुंचाया। यह लॉन्‍च कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही फाल्कन 9 रॉकेट के सेकंड स्‍टेज ने बैरेंट्स सागर को पार किया, तो डी-ऑर्बिट करने के लिए इंजन चालू हुए और आग निकलने लगी।

उस दौरान निकली गैसों से एक सर्पिल आकृति बन गई। नीले रंग की उस आकृति को नॉर्वे समेत कई और इलाकों से भी देखा गया। हाल के दिनों में ऐसी आकृतियां कई मौकों पर नजर आई हैं।

गौरतलब है कि स्‍पेसएक्‍स, एलन मस्‍क की स्‍पेस कंपनी है। हाल के वर्षों में स्‍पेसएक्‍स ने कई बड़े मिशनों को पूरा किया है। यह दुनिया के सबसे भारी रॉकेट को भी टेस्‍ट कर रही है। अबतक हुए दो टेस्‍ट फेल रहे हैं और अब तीसरे की तैयारी है। अगर यह टेस्‍ट कामयाब हुआ तो स्‍पेसएक्‍स के रॉकेट से भविष्‍य में इंसान को मंगल ग्रह तक ले जाया जा सकेगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *