शादी के साथ-साथ नेचर का भी आनंद उठाएंगे Rakul Preet और Jackky Bhagnani, यहाँ करेंगे ईको-फ्रेंडली शादी
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और फिल्ममेकर जैकी भगनानी जल्द ही शादी करने वाले हैं। कपल के घर पर शादी का जश्न शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर लगातार उनकी शादी की नई-नई अपडेट्स सामने आ रही हैं।
जहां सोमवार सुबह उनकी शादी के कार्ड की तस्वीर सामने आई। तो अब रात होते-होते इस शादी को लेकर एक और अपडेट सामने आया है. ये कपल अपनी शादी इको फ्रेंडली करने जा रहा है.
पिछले कुछ समय से इको-फ्रेंडली शादियां करने का चलन काफी बढ़ गया है, जिसमें जोड़े प्रकृति को ध्यान में रखते हुए अपनी शादी करते हैं। इस ट्रेंड को कई सेलेब्स के साथ-साथ आम लोगों ने भी अपनाया है और अब रकुल प्रीत सिंह और फिल्ममेकर जैकी भगनानी भी ऐसा करने जा रहे हैं।
इस जोड़े ने भी इको-फ्रेंडली शादी का रास्ता चुना है. अपनी खुशियां मनाते हुए ये दोनों प्रकृति का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कपल ने सभी मेहमानों को सिर्फ ई-इनविटेशन कार्ड भेजा है. इसके अलावा शादी में किसी भी तरह के पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे.
इसके अलावा इस कपल के बारे में एक और दिलचस्प बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि ये कपल अपनी शादी में पेड़-पौधे भी लगाने वाला है। इसके लिए भगनानी और रकुल ने लोगों की एक टीम से बात की है जो कार्बन फुटप्रिंट का पता लगाते हैं और फिर पेड़ लगाते हैं। यह एक अनोखा कदम है. शादी के अगले दिन रकुल और जैकी खुद पेड़ लगाएंगे।