सुपरस्टार Rashmi Desai की Manoranjannama.com Ranking 3 to 3/5

रश्मि देसाई भारतीय टेलीविजन जगत की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं। टेलीविजन में काम करने से पहले उन्होंने कुछ कम बजट की फिल्में भी की हैं। टेलीविजन की दुनिया में उन्हें अपार सफलता कलर पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक “उतरन” से मिली।

इस सीरियल में उन्होंने तपस्या रघुबीर प्रताप राठौड़ का अहम किरदार निभाया था। इस सीरियल में रश्मि ने नेगेटिव किरदार निभाया था. अपनी अभिनय प्रतिभा के दम पर उन्होंने बहुत जल्द ही दर्शकों के दिलों में अपनी अहम पहचान बना ली और 2018 तक वह भारतीय टेलीविजन की एक महंगी अभिनेत्री के रूप में जानी जाने लगीं।

रश्मी ने कई रियलिटी शो भी किये। रश्मि देसाई 2019 में प्रसारित होने वाले बिग बॉस 13 में भी नजर आने वाली हैं। आज इस लेख में हम रश्मि देसाई के जीवन से जुड़ी सभी खबरें पढ़ेंगे। मनोरंजननामा ने इनके करियर ग्राफ, हिट फिल्मों ओर वेबसीरीज, इनकी सोशल वर्थ, नेटवर्थ और कई अन्य पहलुओं पर अच्छे से गौर करते हुए इन्हें 3 to 3/5 की रैंकिंग दी है, तो आईये आज आपको बताते हैं इनके बारे में विस्तार से…….

रश्मि देसाई का प्रारम्भिक जीवन, शिक्षा एवं परिवार

रश्मि देसाई गुजरात की रहने वाली एक आम लड़की हैं. इनका जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ. इनके पिता का नाम अजय देसाई एवं माता का नाम रसीला देसाई था. इनके बचपन में ही इनके पिता की मृत्यु हो गई थी. इनकी माता, जो की एक शिक्षिका है, उन्होंने ही इन्हें पाल पोस कर बड़ा किया. इनके एक छोटे भाई भी है. रश्मि ने अपने कॉलेज की पढ़ाई मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की, जिसमें इन्होने डिप्लोमा किया हैं. शुरू से ही इन्हें एक्टिंग में रुचि होने के कारण इन्होंने अपना करियर एक्टिंग में ही बनाया.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *