Amabani Family Education: अंबानी परिवार में सबसे कम पढ़ा-लिखा कौन, नाम जानकर आंखों पर नहीं होगा यकीन

रिलायंस ग्रुप और अंबानी परिवार को लगभग हर कोई जानता है. मुकेश अंबानी और उनके परिवार कि गिनती दुनिया के चुनिंदा अमीर लोगों में होती है. अंबानी परिवार की कहानी धीरूभाई अंबानी की रिलायंस कंपनी से शुरू होती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंबानी परिवार में कौन कितना पढ़ा-लिखा है और इनकी पूरी फैमिली में सबसे कम पढ़ाई किसने की है.

 

अंबानी परिवार में किसने की है सबसे कम पढ़ाई?
जैसा कि हमने बताया कि अंबानी परिवार की कहानी की शुरूआत धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबैन से शुरू होती है. धीरूभाई अंबानी का जन्म 28 दिसंबर साल 1933 में हुआ था. वहीं अंबानी परिवार में सबसे कम पढ़ाई की बात की जाए तो वो भी धीरूभाई अंबानी की ही है. उन्होंने हाईस्कूल तक ही पढ़ाई की थी. उनके घर में आर्थिक तंगी थी ऐसे में हाईस्कूल के बाद वो 16 साल की उम्र में पैसे कमाने के लिए यमन चले गए.

कितनी थी धीरूभाई अंबानी की पहली सैलरी?
धीरूभाई अंबानी की पहली तनख्वाह की बात करें 300 रुपए महीना थी. हालांकि दो साल बाद वह शेल के वितरक बन गए थे. धीरूभाई अंबानी ने जब रिलायंस इंडस्ट्रीज की नींव रखी थी, उस समय उनके पास कोई पुश्तैनी संपत्ति और बैंक बैलेंस नहीं था.

हालांकि धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबैन की पढ़ाई उनसे भी कम थी. उस जमाने में जहां महिलाओं की पढ़ाई पर ज्यादा जोर नहीं था वहीं कोकिलाबैन घर में पढ़ाई का माहौल होने के चलते 10वीं तक पढ़ी लिखी थीं. एक इंंटरव्यू में कोकिलाबैन ने बताया था कि जामनगर में रहते हुए उन्होंने कभी गाड़ी नहीं देखी थी, फिर जब यमन में रहते हुए धीरूभाई अंबानी ने पहली कार खरीदी थी तो उन्होंने कोकिलाबेन को फोन करके बताया कि उन्होंने कार खरीद ली हैै और वो उनकी ही तरह काली है. फिर धीरूभाई अंबानी उस कार से कोकिलाबेन को लेने गए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *