बंगाल में बीजेपी के लिए अमित शाह ने सेट किया टारगेट, बोले- पहले यहां रवींद्र संगीत सुनाई देता था, आज धमाके की आवाज

केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहे. दोनों नेताओं ने कोलकाता में बीजेपी नेताओं के साथ बड़ी बैठक भी की. इसके बाद गृह मंत्री ने बंगाल बीजेपी के सोशल मीडिया और आईटी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को भी संबोधित किया.

बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा है कि बंगाल में सोशल मीडिया का बहुत महत्व है, क्योंकि यहां के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दीदी के भय और पैसे के कारण बीजेपी की बात जनता तक नहीं पहुंचाते. सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को बंगाल के हर घर में भाजपा का कमल निशान और ‘मोदी जी फिर से एक बार…’ का नारा पहुंचाने से कोई नहीं रोक सकता.

बीजेपी को हलके में रही थी टीएमसी

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 2015 में दीदी बीजेपी को बहुत हलके में ले रही थी, लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में 18 और विधानसभा में 77 सीटों पर विजय दिलाई. जब 0 से 77 सीट आती हैं तो अगली बार वो दो-तिहाई में बदलती हैं और जब 0 से 18 आती हैं, तो वो 35 में बदलती हैं और ये बात दीदी जानती हैं. आजादी से पहले बंगाल हर क्षेत्र में आगे था, मगर दीदी के शासन में बंगाल कट मनी, सिंडिकेट, घुसपैठ, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.

‘बंगाल से वामपंथियों का शासन हटा तो पूरा देश खुश था’

उन्होंने आगे कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी के 4 साहिबजादों ने मुगलों के अनेक अत्याचार सहे मगर अपने धर्म का त्याग नहीं किया, उनकी वीरता को नमन करते हुए मोदी जी ने उनके शहादत वाले दिन को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया. जब बंगाल से वामपंथियों का शासन हटा तो पूरा देश और बंगाल की जनता बहुत खुश हुई, मगर दीदी ने जिस तरह शासन चलाया कि जनता बोल रही है इससे अच्छे तो वामपंथी ही थे.

अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें-

‘ममता दीदी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही’

गृह मंत्री ने कहा कि ममता दीदी वोट बैंक के लिए घुसपैठियों को गले लगाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. TMC के सांसद सदस्य अपने लोकसभा अकाउंट का पासवर्ड, किसी व्यापारी को देते हैं, पैसे और महंगे गिफ्ट लेकर सवाल पूछने वाले सांसद देश को सुरक्षित रख सकते हैं. बंगाल की गरीबी और गांव की बिजली के लिए इन्होंने सवाल नहीं पूछे, क्योंकि गरीब लोग इन्हें महगी गिफ्ट नहीं दे सकते.

टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर किया अपमान: शाह

उन्होंने कहा कि TMC के एक सांसद देश के उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर संवैधानिक पद का अपमान करते हैं. 2004-14 में दीदी की समर्थन वाली UPA सरकार ने बंगाल को 2 लाख करोड़ रुपए दिए. 2014-23 में मोदी जी ने बंगाल को 7 लाख 17 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया. बंगाल की जनता इस चुनाव में मोदी सरकार द्वारा दिए रुपयों का पाई-पाई का हिसाब ममता दीदी से मांगेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *