इस तारीख को राधिका संग अनंत अंबानी लेंगे सात फेरे, जामनगर से लेकर मुंबई तक धूम
एशिया के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) का 3 दिवसीय भव्य प्री-वेडिंग कार्यक्रम गुजरात में आयोजित किया जाएगा.
इसके लिए जामनगर के रिलायंस ग्रीन में 1 से 3 मार्च तक एक भव्य संगीत समारोह होने वाला है.
अनंत अंबानी की शादी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) से होने जा रही है. उनकी शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक है.
गुजरात के जामनगर में भव्य कार्यक्रम
जामनगर स्थित रिलायंस टाउनशिप में प्री-वेडिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में बॉलीवुड के सितारे और क्रिकेटर पहुंचेंगे. अतिथियों के लिए होटल बुक कर लिए गए हैं और ज्यादातर मेहमानों को रिलायंस टाउनशिप में ही ठहराया जाएगा.
बॉलीवुड के सितारे और क्रिकेटर मुंबई से जामनगर हवाई मार्ग से पहुंचेंगे, जहां से उनको रिलायंस टाउनशिप ले जाया जाएगा. अनंत अंबानी और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी. उससे पहले 1 से 3 मार्च तक तीन दिनों के लिए अंबानी एस्टेट में प्री-वेडिंग का आयोजन किया जाएगा.
दुनियाभर से जुटेंगे मेहमान
जामनगर में अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग में शामिल होने के लिए अंतरराष्ट्रीय मेहमान भी आएंगे. इसलिए जामनगर को सजाया जा रहा है.
यही नहीं, मुंबई स्थित मुकेश अंबानी के एंटीलिया में भी एक आधिकारिक समारोह होगा. लेकिन मीडिया को इससे दूर रखा जाएगा. गौरतलब है कि अनंत और राधिका की सगाई 2022 में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई थी.
जामनगर से अंबानी परिवार का पुराना रिश्ता
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन (Anant Ambani and Radhika Pre Wedding Celebration) 1 मार्च से गुजरात में शुरू होगा. इस फंक्शन में अरिजीत सिंह, प्रीतम जैसे बॉलीवुड सितारे परफॉर्म करेंगे. प्री वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर शहर को चुनने की खास वजह है, इस शहर से अंबानी परिवार का पुराना लगाव है. जामनगर में अंबानी परिवार का पुराना आवास भी है.