Anant Radhika Wedding : मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी, अब तक हर मायने में ऐसे बनी सबसे ऐतिहासिक

घर का छोटा बेटा सबसे लाड़ला होता है…अगर इस बात को अनंत अंबानी के संदर्भ में देखा जाए, तो आपको नजर आएगा कि कैसे मुकेश अंबानी और नीता अंबानी उनकी शादी में अपना सबकुछ लुटा देने तक को तैयार दिखते हैं. जामनगर में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का प्री-वेडिंग चल रहा था, तब मुकेश अंबानी की आंखों में आंसू वाला एक वीडियो वायरल हुआ था. कौन जानता था कि एशिया का ये सबसे अमीर इंसान अपने छोटे बेटे की बात को सुनकर इतना भावुक भी हो सकता है.
थोड़ा और अंदर झांक कर देखते हैं, तो इसी प्री-वेडिंग समारोह में मुकेश अंबानी को बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने ‘पप्पू’ कहा, तो भी वह ना सिर्फ हंसते रहे, बल्कि शाहरुख खान की ही एक फिल्म ‘डॉन’ का किरदार प्ले करने वाली वीडियो में नजर आए. इससे पहले के अंबानी परिवार के फंक्शंस को याद कीजिए, तब मुकेश अंबानी को झिझकते हुए डांस करते देखा गया है, लेकिन इस बार ये शायद छोटे बेटे की शादी का जुनून ही है कि उन्होंने नीता अंबानी के साथ मिलकर ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि डांस परफॉर्मेंस भी दी.
पैसे की कोई परवाह नहीं की
अनंत अंबानी की शादी से जुड़े अब तक के इवेंट्स या यू कहें तैयारियों को देखें, तो मुकेश अंबानी ने पैसा पानी की तरह बहाया है. वैसे भी भारत के बारे में एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यहां लोग शादी पर अपनी संपत्ति का 20% तक खर्च कर देते हैं.
अगर नजर डालें तो हम देखेंगे कि जामनगर में अनंत अंबानी के पहले प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से ठीक पहले ‘वनतारा’ का इनॉग्रेशन किया गया. जामनगर रिफाइनरी के आसपास गांव के लोगों को भोज कराया गया. भारत के फिल्म जगत, खेल जगत के साथ-साथ दुनियाभर के बड़े-बड़े बिजनेसमैन और राजनीति से जुड़े लोग इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे. उनके लिए बाकायदा टेंट सिटी बनाई गई.
रिहाना से लेकर जस्टिन बीबर तक की परफॉर्मेंस
इतना ही नहीं रिहाना से लेकर दिलजीत दोसांझ तक के परफॉर्मेंस हुए. सिर्फ रिहाना का पेमेंट 70 करोड़ रुपए से ज्यादा रहा. जबकि इस पूरे समारोह पर करीब 1200 करोड़ रुपए की रकम खर्च कर दी गई. अब अनंत-राधिका की शादी के मुख्य इवेंट एडेल और जस्टिन बीबर के आने की खबर है. इसमें जस्टिन बीबर की फीस ही करीब 80-85 करोड़ रुपए हो सकती है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन क्रूज पर यूरोप में हुआ. यहां भी दुनियाभर से बड़े-बड़े लोग पहुंचे. इस फंक्श्न में तो अंबानी परिवार को गोल्डन कपड़ों में भी देखा गया.
मंदिर बनवाने से करोड़ों रुपए के दान तक
अनंत अंबानी की शादी की तैयारियों के दौरान एक और खास बात देखने को मिली. इस बार अंबानी परिवार के सदस्य खुद देश के बड़े-बड़े मंदिरों में गए, वहां अनंत की शादी का न्यौता दिया और करोड़ों रुपए का दान भी दिया. जैसे नीता अंबानी सिद्धिविनायक से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर तक खुद गईं. वहीं अनंत अंबानी दतिया के पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचे और करोड़ों रुपए का दान किया.
बात सिर्फ मंदिरों में दान की नहीं रही, बल्कि अंबानी परिवार ने जामनगर में करीब 14 मंदिरों का एक कॉम्प्लेक्स भी अनंत और राधिका की शादी के मौके पर ही तैयार करवाया है. इसके लिए देशभर से 500 से ज्यादा कारीगरों को बुलाया गया.
शादी के कार्ड से लेकर गिफ्ट्स तक सब खास
अब अगर बात की जाए अनंत अंबानी की शादी के कार्ड की, तो बॉक्स के डिजाइन में बने इस कार्ड में सोने की लिखावट है, तो चांदी से बने गिफ्ट आइटम भी. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी खुद सेलिब्रिटी से लेकर राजनीतिक हस्तियों को ये कार्ड देने गए हैं. अनंत अंबानी की शादी के लिए नीता अंबानी ने तेलंगाना की जीआई टैग वाली करीमनगर सिल्वर आर्ट के गिफ्ट आइटम्स तैयार करवाए हैं.
डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को अंबानी परिवार के लोगों की ज्वैलरी से लेकर कपड़े डिजाइन करने का काम मिला है. खुद नीता अंबानी ने उनके साथ बनारस जाकर बनारसी साड़ियों की शॉपिंग की है. वहीं प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में 450 करोड़ रुपए का पन्ना से जड़ा हार भी पहना था.
दरअसल किसी भी घर में सबसे छोटे बच्चे की शादी में जहां माता-पिता अपने सारे अरमान पूरे करना चाहते हैं. ठीक उसी तरह वह अपने बच्चे की भी हर ख्वाहिश पूरी करना चाहते हैं. यही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी भी अपने तरीके से कर रहे हैं. वैसे भी मुकेश अंबानी के रिलायंस इंडस्ट्रीज का चेयरमैन रहते हुए ये उनके परिवार का आखिरी बड़ा फंक्शन होने वाला है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *