FD में निवेश पर मिलेगा बंपर रिटर्न, अपनाना होगा ये शानदार फॉर्मूला

 वर्तमान समय में एफडी (Fixed Deposit) लोगों का भरोसेमंद निवेश का साधन बनी हुई है। नौजवान से लेकर बुजुर्ग हर कोई FD में ही निवेश करना उचित समझते है। अगर आप सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न वाले निवेश को पसंद करते हैं

तो आपके पोर्टफोलियो में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट तो जरूर शामिल होगी। लेकिन फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाला रिटर्न म्‍यूचुअल फंड जैसा नहीं होता। इसलिए अक्‍सर लोगों को ये लगता है कि एफडी से मोटा पैसा नहीं जोड़ा जा सकता।

लेकिन अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो अब सोच बदल दीजिए क्‍योंकि हम आपको बताएंगे ऐसा फॉर्मूला जिसे अगर आपने अप्‍लाई कर दिया तो एफडी से भी वेल्‍थ क्रिएशन (Wealth creation from FD) आसानी से कर सकते हैं। जानिए इसका तरीका-

बंपर रिर्टन में FD Laddering Technique आएगी काम

आज इस खबर में हम बात कर रहे हैं FD Laddering Technique की। ये ऐसी तकनीक है जिसके जरिए आप 10 से 15 सालों में अच्‍छा खासा वेल्‍थ बना सकते हैं। एफडी लैडरिंग तकनीक में सारी रकम को एक साथ फिक्‍स नहीं किया जाता, बल्कि इसे अलग-अलग अवधि की कई एफडी बनाकर निवेश किया जाता है।

ऐसे का सकते है अप्‍लाई 

ये बंपर रिर्टन देने वाली तकनीक (FD Laddering Technique) कैसे काम करती है, इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं। मान लीजिए कि आपके पास 5 लाख रुपए हैं

और आप उसकी एफडी अगर 5 लाख रुपए उदाहरण के लिए आपके पास 5 लाख रुपए हैं। ऐसे में आप 5 लाख रुपए की एफडी न बनवाकर इसकी 1-1 लाख की 5 एफडी बनवाएं और इसे 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए फिक्‍स कर दें।

इस तरीके से बनेगा मोटा पैसा

अगर आप Laddering Technique के जरिए निवेश करते हैं तो हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर (FD mature) होती है। मान लीजिए आपने 1, 2, 3, 4 और 5 साल के लिए पैसा फिक्‍स किया। ऐसे में आपकी 5 एफडी हो गईं। पहली एफडी 1 साल पर मैच्‍योर होगी।

इस एफडी पर जो भी ब्‍याज मिला, आप उस ब्‍याज समेत पूरी रकम को फिर से अगले 5 सालों के लिए फिक्‍स करवा दें। दूसरे साल आपकी दूसरी एफडी मैच्‍योर हो जाएगी। इस तरह एक-एक करके हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर होगी।

FD मैच्‍योर होने के बाद करें ये काम

अब आपको FD मैच्‍योर होने के बाद एक-एक करके हर एफडी को अगले 5 सालों के लिए फिर से फिक्‍स करा देना है। इस तरह आप हर साल एफडी को ब्‍याज (interest on FD) समेत बढ़ी हुई रकम के साथ फिक्‍स करवाएंगे और फिर उस पूरी रकम पर 5 साल में और अच्‍छा ब्‍याज बनेगा। इस तरह आप इसके जरिए काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

इस तकनीक से बुजुर्ग कर सकते हैं आय का इंतजाम

बता दें कि Laddering Technique के जरिए बुजुर्ग और रिटायर्ड लोग इनकम का इंतजाम भी कर सकते हैं। इसके लिए वो अपने रिटायरमेंट फंड (retirement fund) को लैडरिंग के जरिए कई एफडी में निवेश कर सकते हैं।

मैच्‍योर होने पर वे इसके ब्‍याज को अपनी जरूरत के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं और फिर से एफडी में निवेश कर सकते हैं। इससे उनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी उपलब्ध रहेगी, साथ ही उनकी जमा की हुई रकम पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *