एंड्रायड डिवाइस और ज्यादा होंगे सिक्योर, Apple सिरी जैसा मिलेगा फीचर

पिछले साल गूगल ने अक्टूबर में एंड्रायड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था. अब इसके कुछ महीने बाद ही गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 पर काम शुरू कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम से यूजर्स का स्मार्टफोन चलाने का अनुभव बेहतर होगा. इसके साथ ही इस अपडेट का मुख्य फोकस यूजर्स की प्रायवेसी और डिवाइस की सिक्योरिटी मजबूत करना है.

गूगल ने इस ऑपरेटिंग सिस्टम को वैनिला आइसक्रीम कोड नेम दिया है. अभी इस ऑपरेटिंग सिस्टम के डेवलपर प्रीव्यू जारी किए गए हैं. गूगल ने अभी इस ऑपरेटिंग सिस्टम को पब्लिकली लॉन्च करने की तारीख की घोषणा तो नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स बता रही हैं कि गूगल के पिक्सल फोन की नई सीरीज में इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे पहले देखा जा सकता है.

फोन हैंग होने की घटनाएं कम होंगी

एंड्रॉयड – 15 ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को नोटिफिकेशन कूलडाउन का ऑप्शन भी मिलेगा, इससे छोटे-छोटे अपडेट के लिए नोटिफिकेशन की आवाज यूजर्स को परेशान नहीं करेगी. इसके साथ नए ऑपरेटिंग सिस्टम में डाटा बैकअप पिछले ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में जल्दी होगा. इतना ही नहीं एंड्रॉयड – 15 ऑपरेटिंग सिस्टम आने के बाद हैवी गेम्स आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे और इसे चलाने पर फोन हीटिंग की समस्या भी दूर होगी. फोन के हैंग होने की घटनाओं को भी ये नया सिस्टम कम कर देगा और इसमें एप / फाइल क्रैश होने का खतरा भी कम रहेगा.

पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग

इस सिस्टम का यूजर इंटरफेस पहले से अलग होगा. इसमें यूजर्स पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग कर सकेंगे. यानी यूजर पूरी डिस्प्ले शेयर करने के स्थान पर जिस एप को शेयर करना चाहते हैं, कर सकेंगे. एंड्रॉयड 14 में यह विकल्प नहीं था.

बेहतर कैमरा

इस सिस्टम में कैमरे में एडवांस फ्लैश लाइट एडजस्टमेंट के साथ ब्राइटनेस बूस्ट का ऑप्शन दिया गया है, जिससे फोटो की क्वालिटी बढ़ जाती है. इसके साथ ही लंबी दूरी तक ब्लूटूथ पेयरिंग की जा सकती है.

सेंसेटिव नोटिफिकेशन

यह ऑपरेटिंग सिस्टम सेंसेटिव पासवर्ड्स और ओटीपी को दूसरे एप से सुरक्षित रखेगा. इससे पहले एंड्रॉयड में केवल सेंसेटिव नोटिफिकेशन को ब्लर करती थी और दूसरे एप से ओटीपी आ पर संदेह रहता था.

हेल्थ कनेक्ट

इस अपडेट में यूजर्स को हेल्थ अपडेट भी मिलेगा. जैसे आप कितने कदम चले, और आपको कितने और किस तरह के न्यूट्रीशन की जरूरत है. इससे पहले तक के ऑपरेटिंग सिस्टम हार्टबीट और फुट स्टेप ही मॉनिटर करते थे.

अगस्त तक होगा लॉन्च

एंड्रॉइड 15 को मल्टीटास्किंग क्षमताओं से जोड़ा गया है. इससे यूजर को कुछ एप्स को छिपाने या लॉक करने की परमिशन मिलेगी. इसके अलावा ब्लूटूथ पेयरिंग की क्षमता को बढ़ाया गया है, अब पहले से लंबी दूरी तक ब्लूटूथ पेयरिंग की जा सकेगी. इसी साल कई चरणों में प्रयोग के बाद जुलाई या अगस्त माह के अंत तक इस ऑपेरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर दिया जाएगा.

अनइंस्टॉल करने का ऑप्शन

स्मार्टफोन में अभी कुछ ऐसे एप होते. हैं, जिन्हें हम अनइंस्टॉल नहीं कर पाते हैं. लेकिन अब एंड्रॉइड 15 आपको इन एप्स को हटाने की सुविधा देगा. एप्स को आर्काइव के साथ रिस्टोर करने का ऑप्शन भी मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *