Motorola ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, जानिए स्पेसिफिकेशंस और ऑफर्स

Moto G64 नाम से मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है। इस फोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज तक मिलती है। साथ ही, 50 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 6000 mAh की दमदार बैटरी भी है।

इसकी शुरुआती कीमत ₹15,999 है। लेकिन फिलिपकार्ट, Motorola.in और अन्य रिटेल स्टोर्स पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद इसकी कीमत घटकर ₹14,999 हो जाती है।

Moto G64 5G price in India

Moto ने अपना नया 5G स्मार्टफोन G64 दो वेरिएंट में लॉन्च किया है: पहला 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला और दूसरा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला। ये फोन तीन रंगों में आता है: मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलाक।

कम स्टोरेज वाला मॉडल: 8GB रैम और 128GB स्टोरेज – इसकी कीमत ₹14,999 है लेकिन बैंक या एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत घटकर ₹13,999 हो जाती है।

Moto G64 5G Offers

Moto G64 खरीदने पर आप कई ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 1100 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पूरी पेमेंट कर देते हैं तो आपको 1000 रुपये का और डिस्काउंट मिल जाएगा।

इस ऑफर के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 15,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा आप Flipkart पर अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके भी 1000 रुपये का फायदा उठा सकते हैं।

Moto G64 specifications

Moto G64 में 6।5 इंच की Full HD+ डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। ये डिस्प्ले स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट देती है और आने वाली खरोंचों से बचाने के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से भी कोटेड है। फोन की लंबाई 161.56mm, चौड़ाई 73.82mm और मोटाई 8।89mm है और वजन करीब 192 ग्राम है।

इस फोन में MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट लगा है, जो 2.5 GHz की स्पीड पर चलने वाला आठ कोर प्रोसेसर (octa-core CPU) है। साथ ही, इसमें 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जिसे आप 1TB तक के माइक्रोएसडी कार्ड से और बढ़ा सकते हैं।

Moto G64 दो वेरिएंट में आता है: पहला 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला और दूसरा 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला। ये फोन Android 14 पर चलता है और कंपनी ने अगले 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स और Android 15 का अपग्रेड देने का वादा किया है।

Moto G64 Camera

Moto G64 में दो पीछे वाले कैमरे हैं – एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा जो अच्छी तस्वीरें लेने में मदद करता है, साथ ही साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा जो ज्यादा जगह की फोटो लेने के लिए इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा एक और छोटा सेंसर भी है जो नजदीक की चीजों की अच्छी फोटो लेने और बैकग्राउंड ब्लर इफेक्ट देने में मदद करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस फोन में स्टीरियो स्पीकर हैं, यानी दो स्पीकर जो बेहतर आवाज देते हैं। इसके अलावा दो माइक्रोफोन हैं जो कॉल के दौरान आवाज को साफ रखते हैं। साथ ही, 3।5 मिमी का हेडफोन जैक भी दिया गया है, जिसका मतलब है कि आप अपने पुराने हेडफोन इस फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए, ये फोन 5G सपोर्ट करता है और ब्लूटूथ 5.3 के साथ आता है। ये डुअल सिम सपोर्ट करता है और इस पर हल्की फुहार से भी बचाव होता है (IP52 water-repellent)।  ये फोन तीन रंगों में आता है: मिंट ग्रीन, पर्ल ब्लू और आइस लिलाक।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *