Animal: बॉबी देओल के कैरेक्टर पर बनेगी एक अलग पिक्चर, कहानी भी पता चल गई!

संदीप रेड्डी वांगा की अपकमिंग फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 900 करोड़ का आंकड़ा बड़े ही आसानी से पार कर लिया. फिल्म में हर कैरेक्टर ने अपना बेस्ट दिया और सोशल मीडिया पर छा गए. लेकिन, विलेन का कैरेक्टर निभाकर भी बॉबी देओल के लॉर्ड बन गए. अब खास बात ये है कि बॉबी के अबरार वाले किरदार पर एक अलग से फिल्म बनने वाली है.

बॉबी देओल की हालिया रिलीज फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. फिल्म अभी भी बड़े पर्दे पर चल रही है. 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 900 करोड़ रुपए का आंकड़ा बड़ी ही आसानी से पार कर लिया था. वैसे तो फिल्म के सभी कैरेक्टर्स को लोगों के अच्छे रिव्यूज मिले. लेकिन, इन में से एक ऐसा किरदार था जो लोगों को बेहद पसंद आया. इसी के बाद से ये किरदार लोगों का लॉर्ड बॉबी देओल बन गया.

एनिमल ने अपने ओपनिंग डे पर ही 116 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन कर लिया था. फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में बॉबी देओल का किरदार बोल नहीं सकता. जिसके बाद लोगों का कहना था कि एक्टर ने बिना बोले ही फिल्म को ब्लॉबस्टर करवा दिया. बता दें फिल्म का जादू लोगों के सिर ऐसा चढ़ा कि रिलीज के साथ ही मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल को भी रिवील कर दिया

संदीप रेड्डी वांगा ने ‘एनिमल पार्ट 2’ पर भी शुरू किया काम

एनिमल के सीक्वल में भी डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा रणबीर कपूर को लीड एक्टर के तौर पर कास्ट करेंगे. इस खबर के बाद लोगों ने डायरेक्टर से सीक्वल में बॉबी देओल को कास्ट करने की ख्वाहिश जताई थी. जिसके बाद बॉबी ने एक इंटरव्यू में पार्ट 2 में अपने होने के हिंट्स दिए थे. उन्होंने कहा था कि अगर रणबीर का किरदार सीक्वल में हो सकता है तो अबरार का भी हो सकता है.

बॉबी देओल का अबरार वाला कैरेक्टर

जी हां, मेकर्स अब अबरार हक के किरदार पर अलग से फिल्म बनाना चाहते हैं. ये फिल्म एनिमल का प्रीक्वल होगी. मेकर्स ने बॉबी देओल संग इस आइडिया को लेकर एक कैजुअल चैट की थी जिसमें एक्टर ने भी इस आईडिया पर एक्साइटमेंट दिखाया था. हालांकि, अभी मेकर्स ने इस आइडिया को ऑफिशियल नहीं किया है. वो पहले वो इस फिल्म की कहानी और बॉबी के कैरेक्टर पर काम करना चाहते हैं. इसके बाद ही इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *