चैटिंग कर लड़की को दे बैठे थे दिल, नौकरी छोड़ किया ये काम, फिर ऐसे कंप्लीट हुई विजय सेतुपति की लव स्टोरी

विजय सेतुपति ने अक्सर फिल्मों में विलेन के किरदार निभाए हैं, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग का उन्हें खूब प्यार और सपोर्ट मिलता है. कम लोग जानते हैं कि पर्दे पर खतरनाक विलेन दिखने वाला इंसान असल जिंदगी में कितना शालीन है. जी हां, उनकी शादी एक लव मैरिज थी. 2003 में एक्टर ने अपनी लेडी लव जैस्सी सेतुपति से शादी कर ली थी.

विजय सेतुपति का नाम साउथ के दिग्गज सितारों की लिस्ट में शुमार है. वो अपनी एक्टिंग से ही किसी की बोलती बंद करने का दम रखते हैं. इन दिनों वो कटरीना कैफ के साथ अपनी फिल्म मेरी क्रिसमस को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपने काम से लोहा मनवा चुके विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. क्या आपको पता है फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर असल जिंदगी में कितने लविंग हैं. इनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है जिसे सुनकर आपको यकीन नहीं होगा कि आप ये विजय सेतुपति के बारे में पढ़ रहे हैं.

विजय सेतुपति अपनी फिल्मों में ज्यादातर विलेन का किरदार निभाते हैं. लेकिन, असल जिंदगी में इनकी प्यार की कहानी किसी फेयरी टेल लव स्टोरी से कम नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद अपनी पर्सनल लाइफ का जिक्र करते हुए बताया था कि वो एक लड़की के प्यार में थे, जिसको उन्होंने देखा भी नहीं था. बिना देखा ही फोन पर चैट करते करते वो एक लड़की को दिल दे बैठे थे. बात करते करते उन्हें खुद इस बात का अंदाजा नहीं लगा कि कब वो लड़की उनकी जिंदगी का सबसे खास और अहम हिस्सा बन गई.

2003 में रचाई लेडी लव संग शादी

लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ बात करने और जानने पहचानने के बाद दोनों ने शादी का फैसला ले लिया. अपनी फेयरी टेल लव स्टोरी को विजय सेतुपति ने फिर शादी का नाम दिया. साल 2003 में एक्टर ने अपनी लेडी लव जैस्सी सेतुपति से शादी कर ली थी. शादी से पहले उनकी पत्नी बैंक में वक्रिंग थीं. हालांकि, बाद में उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी थी और अब एक होम मेकर के रूप में जिंदगी बिता रही हैं. दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

फिल्मों से पहले सेल्समैन थे विजय सेतुपति

वहीं, बात करें विजय सेतुपति की तो उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग का उन्हें खूब प्यार और सपोर्ट मिलता है. तलिम इंडस्ट्री में उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि उन्होंने फिल्मों में आने से पहले और भी कई काम किए हैं. वो पहले एक सेल्समैन के रूप में काम करते थे. बाद में अपनी कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने अच्छा खासा एम्पायर खड़ा कर लिया. अब उनकी गिनती साउथ सिनेमा ही नहीं हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में होती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *