Animal BO Collection Day 19: रणबीर कपूर ने सबको चटाई धूल, कलेक्शन में 19वें दिन भी आया बंपर उछाल

रणबीर कपूर अपनी फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. उनकी फिल्म लगातार कमाई के आंकड़े तोड़ रही है. एनिमल ने अब तक सलमान खान और सनी देओल की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ओपनिंग डे से ही कब्जा कर रही है. चलिए जानते हैं फिल्म की 19वें दिन की कुल कमाई कितनी रही.

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 18 दिनों में भारत में 517.94 करोड़ का कलेक्शन किया है. 19वें दिन भारत में एनिमल ने कुल 5 करोड़ रुपए बटोरे हैं. इसी के साथ, अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म 522.94 करोड़ का कुल कारोबार कर लिया है.

900 करोड़ के करीब पहुंची एनिमल

वहीं, बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो एनिमल दुनिया भर में छाई हुई है. वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 17 दिनों में 835.9 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पाई है. इसी के साथ ये फिल्म अब 900 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद करीब आ गई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 21 दिसंबर को डंकी की रिलीज के बाद एनिमल का कलेक्शन रुक जाता है या फिर रणबीर के फैंस का उन्हें यूं ही प्यार मिलता रहेगा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Animal The Film (@animalthefilm)

अब दूसरे पार्ट पर भी होगा काम

एनिमल की सफलता के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अब एनिमल 2 की तैयारी में लग गए हैं. माना जा रहा है कि दूसरे पार्ट में भी रणबीर कपूर और बॉबी देओल के साथ-साथ कई सितारे नजर आएंगे. हालांकि, इस खबर पर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन, एनिमल 2 की खबरें आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *