एनसीआर में बनेगा एक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 400 करोड़ का बजट हुआ पास
आज शाम बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। साल 2026 स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा।
गाजियाबाद में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने की कवायद पिछले 9 वर्षों से चल रही थी। जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर रविवार को इसका शिलान्यास हुआ।
हालांकि प्रस्तावित स्टेडियम की जमीन से अभी हाई टेंशन लाइन हटने का काम बाकी है। स्टेडियम बन जाने के बाद यहां मैच का आयोजन किया जाएगा। इससे एनसीआर के लोगों को क्रिकेट मैच का लुत्फ मिल सकेगा।
इस स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। प्रथम चरण के दौरान चार सौ करोड़ तथा द्वितीय चरण के दौरान 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
चारदीवारी निर्माण आदि के लिए साइट पर टेंडर अपलोड कर दिया गया है। अगले दो वर्ष में स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।
समय लगने से बढ़ गया खर्च
जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण का बजट बढ़ गया है। बीते नौ सालों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है।
अर्थात शुरुआत में जहां निर्माण लागत साढ़े तीन सौ करोड़ आ रही थी, अब वह बढ़कर साढ़े चार सौ करोड़ पहुंच गई है। इस दौरान वीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा।
उत्तर प्रदेश में इससे पहले लखनऊ और कानपुर में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहले से मौजूद हैं। गाजियाबाद में भी स्टेडियम का शिलान्यास होने के बाद अब एनसीआर के लोगों को और भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का लुत्फ मिल सकेगा।
गाजियाबाद का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम दो साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा। तैयार होने के बाद इस स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने के लिए व्यवस्था रहेगी।