Suhani Bhatnagar के बाद एक और दिग्गज एक्ट्रेस की मौत, इंडस्ट्री में पसरा मातम
दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें 16 फरवरी को सांस संबंधी ( respiratory problems) दिक्कतों की वजह हास्पिटल में एडमिट कराया गया था ।
फैमिली मेंबर के मुताबिक गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस अंजना भौमिक का शनिवार को कोलकाता में निधन हो गया। वह 79 वर्ष की थीं। कुछ समय से बीमार चल रहीं अंजना की सुबह करीब 10:30 बजे एक प्रायवेट हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी ।
अंजना भौमिक को था हेल्थ इश्यु
अंजना भौमिक को 16 फरवरी को सांस लेने में प्रॉब्लम की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते कुछ समय से वे उम्र संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं। उनकी फैमिली में बेटियां नीलांजना सेनगुप्ता और चंदना भौमिक हैं ।
सुहानी भटनागर की 19 साल में मौत के बाद ये 17 फरवरी को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लगा दूसरा झटका था। बता दें कि सुहानी भटनागर की 19 साल में मौत के बाद सब सन्न रह गए हैं। वहीं दिन ढलते – ढलते अंजना भौमिक की मौत की खबर ने इंडस्ट्री को गहरा आघात पहुंचाया है।