90 साल पहले ही पड़ गई थी ‘एनिमल’ के रणबीर-तृप्ति किसिंग सीन की नींव, 4 मिनट में मच गई थी खलबली

आज के समय में किसी भी फिल्म में किसिंग सीन होना आम बात है. इन दिनों रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ भी इंटिमेट सीन्स की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. रणबीर और तृप्ति डिमरी का लिपलॉक भी काफी चर्चा में है, ऐसे में क्या आप जानते है कि हिंदी सिनेमा में पहला किसिंग सीन, कब, कैसे और किनके बीच फिल्माया गया था?

हिंदी सिनेमा में पहला किसिंग सीन फिल्म ‘कर्मा’ में था. ये फिल्म साल 1933 में रिलीज हुई थी. ‘कर्मा’ का ये सीन देविका रानी और हिमांशु राय पर फिल्माया गया था. ये इंटिमेट सीन करीब 4 मिनट तक चला था. ये उस दौर की बात है, जब किस तो दूर की बात है, नॉर्मल रोमांटिक सीन का भी चलन नहीं था.

सच में हुआ था किस?

यहां प्लॉट में एक ट्विस्ट है. देविका रानी और हिमांशु राय के बीच फिल्म में किस तो हुआ था, लेकिन किस करने की वजह रोमांस नहीं बल्कि कुछ और ही था. दरअसल, फिल्म में हिमांशु को सांप ने काट लिया था. सांप का जहर निकालने की कोशिश में फिल्म की हीरोइन को किस करना था. स्क्रिप्ट की डिमांड कुछ ऐसी थी कि उनके बेहोश होने के बाद देविका को उन्हें होश में लाने के लिए बार-बार किस करना था.

First Kissing Scene (2)

विवादों में रही थी फिल्म

बता दें, देविका रानी और हिमांशु राय असल में पति-पत्नी थे. यानी देविका ने फिल्म में किसी और को नहीं बल्कि अपने पति को ही किस किया था. हालांकि, मूवी इस किसिंग सीन के वजह से विवादों का हिस्सा रही थी. कई लोगों का मानना था कि इस तरह बड़े पर्दे पर इंटिमेट सीन दिखाना सही नहीं है. ‘कर्मा’ का किसिंग सीन उस दौर में शूट किया गया था, जब रोमांटिक सीन को दिखाने के लिए फूल-पत्ती और झाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था. उस जमाने में यूं लिपलॉक सीन दिखाना बड़ी बात थी.

देविका-हिमांशु की लव स्टोरी

देविका-हिमांशु 4 मिनट तक चलने वाले इस किसिंग सीन ने लोगों में खलबली मचा दी थी. देविका और हिमांशु की मुलाकात लंदन में हुई थी. दोनों ने मिलकर भारत की पहली प्रोफेशनल फिल्म स्टूडियो की शुरुआत की थी, जिसका नाम ‘बॉम्बे टॉकीज’ रखा गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *