Anupam Kher: आगरा का हलवाई बनकर गदगद हुए अनुपम खेर, मुंबई से भेजा ताजनगरी को ये प्यार भरा संदेश

अनुपम खेर की फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च हुआ। इस दौरान अभिनेता ने उत्तर प्रदेश के शहर आगरा के लोगों को धन्यवाद दिया।

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने बीते दिनों अपनी अभिनय यात्रा के 40 साल पूरे किए और अभी वह 40 वर्षों तक फिल्मों में और काम करना चाहते हैं। बुधवार को अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तर प्रदेश के शहर आगरा के लोगों को धन्यवाद दिया।

दरअसल, फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ की शूटिंग आगरा में हुई है। इस फिल्म में अभिनेता अनुपम खेर ने आगरा के एक हलवाई की भूमिका निभाई है। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान अनुपम खेर ने कहा, ‘इस फिल्म में आगरा शहर एक प्रमुख किरदार के रूप में है। फिल्म की शूटिंग के दौरान जिस तरह से आगरा शहर के वासियों का सहयोग मिला है, उसके लिए मैं सभी लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। हालांकि, मैं आगरा शहर का ब्रांड एंबेसडर नहीं हूं, फिर भी वहां के लोगों का दिल से शुक्रिया करता हूं।’

अपने 40 वर्षों के अभिनय यात्रा को लेकर अनुपम खेर ने कहा, ‘मैं हर फिल्म में एक न्यूकमर की तरह काम करता हूं। हर फिल्म और फिल्म में काम करने वाले कलाकारों से कुछ ना सीखता रहता हूं। और, मुझे न्यूकमर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगता है। इसलिए इंडस्ट्री में 40 वर्षो से टिका और आगे 40 वर्षों तक काम करता रहूंगा।’

अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा, ‘मेरी कोशिश यही रहती है कि हमेशा फिल्मों में कुछ ना कुछ नया करता रहूं। अपने अनुभव से कह रहा हूं कि ‘कुछ खट्टा हो जाए’ ऐसी विषय पर बनी फिल्म है, जिस पर विषय पर भारतीय सिनेमा में कभी कोई फिल्म नहीं बनी है। इस फिल्म का विषय अपने आप में काफी नया है।’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *