Anupamaa 29 Dec: छोटी अनु को पड़ा पैनिक अटैक, अनुपमा के पास होने के एहसास से बढ़ी अनुज की धड़कनें

Anupamaa 29 Dec: छोटी अनु को पड़ा पैनिक अटैक, अनुपमा के पास होने के एहसास से बढ़ी अनुज की धड़कनें

अनुपमा के एपिसोड की शुरुआत होती है रेस्टोरेंट के मालिक से जो पूछता है कि मसाले वाली चाय किसने बनाई? इस पर अनुपमा बोलती है मैंने। रेस्टोरेंट का मालिक अनुपमा को और चाय वाला मसाला बनाने को बोलता है और कहता है कि अब हर ग्राहक को ये मसाले वाली चाय पिलाएंगे। वहीं अनुज, छोटी अनु के जीतने की खुशी मनाता है।

अनुपमा के रेस्टोरेंट पहुंचा अनुज
इसके बाद श्रुति, छोटी अनु की जीत की खुशी मनाने के लिए उसी रेस्टोरेंट लेकर जाती है जहां अनुपमा काम करती है। अनुज, श्रुति के साथ वहां पहुंचता है तो दोनों को कुछ अलग महसूस होने लगता है। दोनों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। अनुज, इधर-उधर देखता है। वहीं अनुपमा बाहर जाती है और उसे भी अजीब लगता है।

अनुपमा को देख छोटी अनु हैरान
अनुज वहां बैठता है और जैसे ही चाय पीता है तो उसे अनुपमा के हाथ की चाय का टेस्ट पता चल जाता है। वहीं छोटी अनु जब आ रही होती है तो अनुपमा को देख लेती है। दोनों फिर एक-दूसरे के आमने-सामने होते हैं। अनुपमा जब तक उससे कुछ बोलती तो वह वहां से चली जाती है और सीधा अनुज को गले लगाकर रोने लगती है। वह कहती है कि यहां से सीधा घर चलो।

छोटी अनु यानी कि आध्या फिर अनुज और श्रुति से कहती है कि आप दोनों मुझे वादा करो कि कभी छोड़कर नहीं जाओगे। दोनों आध्या को वादा करते हैं और उसे लेकर परेशान हो जाते हैं।

वनराज ने डिम्पी को डांटा
वहीं डिम्पी घर में टीटू को लेकर परेशान होती है कि तभी वनराज उसे बोलता है कि घर की बहू घर में सही लगती है, सड़क पर नहीं। मुझ किसी ने बताया कि तुम देर रात घर के बाहर थी और किसी लड़के से बात कर रही थी। इस पर डिम्पी बोलती है कि उसका कोई स्टूडेंट मिल गया था। वनराज उसे देर रात घर से बाहर जाने से मना करता है।

छोटी अनु को पैनिक अटैक
इसके बाद दिखाया जाता है कि अमेरिका में आध्या की हालत देखकर अनुज बहुत परेशान है। आध्या को पैनिक अटैक पड़ने लगता है। उसे वो सब बातें याद आती हैं जिस वजह से वह अनुपमा से नफरत करती है। अनुज सोचता है कि छोटी अनु ऐसा तब करती थी जब अनुपमा उसे छोड़कर गई थी, लेकिन आज वह ऐसा क्यों कर रही है। अनुज को शक होता है कि कहीं छोटी अनु, अनुपमा से तो नहीं मिली।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *