Apple ने भारत समेत 98 देशों के iPhone यूजर्स को दी वार्निंग, Pegasus जैसे स्पाइवेयर अटैक का खतरा

iPhone Pegasus Cyber Attack: पेगासस का भूत एक बार फिर बाहर निकलकर आया है. एपल ने पेगासस जैसे संभावित स्पाइवेयर अटैक को लेकर iPhone यूजर्स को आगाह किया है. कंपनी ने दुनिया भर के 98 देशों के आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. इन देशों में भारत भी शामिल है. बीते 10 महीनों में यह दूसरा मौका है, जब एपल ने इस तरह के स्पाइवेयर अटैक की वार्निंग दी है. अगर स्पाइवेयर अटैक होता है, तो आपके आईफोन पर हैकर का कब्जा हो जाएगा, और आपको पता भी नहीं चलेगा.
एपल आईफोन काफी सेफ माने जाते हैं, लेकिन कंपनी की वार्निंग कहती है कि खतरे के प्रति अलर्ट रहना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल ने आईफोन यूजर्स को चेतावनी में कहा कि आपके आईफोन को भाड़े के स्पाइवेयर के जरिए टारगेट बनाया जा सकता है. दूर दराज बैठे हैकर्स एपल आईडी के साथ आपके आईफोन में सेंध लगा सकते हैं.
इसलिए हो सकता है आपके iPhone पर हमला
कंपनी ने आगे कहा कि यह अटैक खास तौर पर इसलिए किया जा सकता क्योंकि आप कौन हैं और क्या करते हैं. एपल ने इस चेतावनी को गंभीरता से लेने के लिए कहा है. कंपनी के अनुसार, एक भाड़े के स्पाइवेयर के जरिए आपके आईफोन को एपल आईडी के साथ टारगेट किया जा सकता है, ताकि उसका कंट्रोल हासिल किया जा सके.
Pegasus जैसे स्पाइवेयर से अटैक
बीते साल अक्टूबर में भी एपल ने इंडियन यूजर्स के लिए ऐसे अलर्ट जारी किए थे. तब सामने आया था कि हैकर्स पेगासस जैसे भाड़े के स्पाइवेयर के जरिए आईफोन यूजर्स पर अटैक करते हैं, और उनके आईफोन पर कब्जा कर लेते हैं. एक बार कब्जा हो गया तो आईफोन यूजर की हर एक्टिविटी पर नजर रखना आसान हो जाता है, जैसे- वो कहां जा रहा है, फोन में क्या देख रहा है, किससे बात कर रहा है आदि.
इजराइल का है पेगासस स्पाइवेयर
जब कंपनी को पेगासस स्पाइवेयर के खतरे का पता चला तो 2021 में उसने आईफोन यूजर्स के पास कई बार नोटिफिकेशन भेजने चालू कर दिए. पेगासस एक इजराइली कंपनी NSO Group द्वारा बनाया गया खतरनाक स्पाइवेयर है. जब ये किसी आईफोन पर कब्जा कर लेता है, तो सबकुछ नॉर्मल ही लगता है, और किसी को इसके अटैक का पता नहीं चलता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *