Poco X6 Pro: इंडिया का पहला स्मार्टफोन, जिसमें Xiaomi का सबसे पावरफुल OS, इस दिन होगा लॉन्च

Poco X6 Pro: इंडिया का पहला स्मार्टफोन, जिसमें Xiaomi का सबसे पावरफुल OS, इस दिन होगा लॉन्च

दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता भारतीय मार्केट में एक नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने वाली है. इसके तहत Poco X6 और Poco X6 Pro मॉडल्स दस्तक देंगे. कंपनी ने पहले ही कंफर्म दिया है कि वो 11 जनवरी को ये दोनों नए फोन लॉन्च किए जाएंगे. अपकमिंग हैंडसेट कई शानदार स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ एंट्री मारेंगे. इनमें से कुछ स्पेसिफिकेशंस को कंपनी ने कंफर्म कर दिया है. ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, जो भारत के लिए काफी अहम है.

पोको ने कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है. हालांकि, अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी से जुड़ी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. पोको ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक टीजर जारी किया है, जिसमें Poco X6 Pro के ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताया गया है.

भारत का पहला स्मार्टफोन
Poco X6 Pro भारत का पहला स्मार्टफोन होगा, जो Xiaomi के HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. यह शाओमी का सबसे नया ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉयड 14 OS पर बेस्ड है. दूसरी तरफ, Poco X6 के लिए कंपनी एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड MIUI आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर सकती है.

Poco X6 Series: लॉन्च डेट
चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता ने हाल ही में कंफर्म किया कि वो 11 जनवरी को शाम 5:30 बजे नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करेगा. स्मार्टफोन की बिक्री के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है. अगर आपको नई सीरीज का स्मार्टफोन खरीदना है तो फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर Poco X6 सीरीज का लैंडिंग पेज भी लाइव हो गया है.

Poco X6 Series: स्पेसिफिकेशंस
पोको ने कुछ फीचर्स का खुलासा कर दिया है. Poco X6 Pro को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 अल्ट्रा चिपसेट की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा Poco X6 को स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है. टीजर में Poco X6 Pro की इमेज में 64MP OIS कैमरा भी नजर आया है. हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियली कैमरा फीचर्स को कंफर्म नहीं किया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *