Apple को लगा बड़ा झटका, चीन में iPhone सेल्स 24 प्रतिशत गिरी

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple को बड़ा झटका लगा है। कंपनी के बड़े मार्केट्स में शामिल चीन में iPhone की सेल्स इस वर्ष के शुरुआती छह सप्ताहों में वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 24 प्रतिशत गिरी है। एपल को चीन की Huawei जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसका असर एपल के शेयर प्राइस पर भी पड़ा है।

चीन में प्रीमियम स्मार्टफोन्स के मार्केट में Huawei ने एपल को मात दी है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में Huawei की सेल्स लगभग 64 प्रतिशत बढ़ी है। इससे एपल के लिए डिमांड में कमी का संकेत मिल रहा है। एपल ने मौजूदा तिमाही के लिए रेवेन्यू छह अरब डॉलर रहने का पूर्वानुमान दिया था। कंपनी के शेयर प्राइस में इस वर्ष लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के स्मार्टफोन मार्केट में एपल की हिस्सेदारी घटकर 15.7 प्रतिशत हो गई है। इससे यह इस मार्केट में चौथे स्थान पर खिसक गई है। एक वर्ष पहले कंपनी का लगभग 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान था। इस मार्केट में Huawei ने 16.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। चीन में स्मार्टफोन का कुल मार्केट सात प्रतिशत घटा है। एपल को मिड रेंज में भी Vivo और Xiaomi जैसी कंपनियां टक्कर दे रही हैं।

एपल के मिक्स्ड रिएलिटी हेडसेट Vision Pro की भी अमेरिका में डिमांड घट गई है। पिछले महीने की शुरुआत में इसे लॉन्च किया गया था। हालांकि, Vision Pro को लौटने वाले कस्टमर्स की संख्या में भी कमी हुई है। Vision Pro को आगामी महीनों में इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में TF Securities International के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo ने बताया था कि Vision Pro को खरीदने वाले कस्टमर्स में से एक प्रतिशत से कम इसे लौटा रहे हैं। इसकी 20 से 30 प्रतिशत यूनिट्स के वापस होने का कारण कस्टमर्स को इसे सेट अप करने में हो रही मुश्किल थी। एपल ने इस वर्ष अमेरिका में इसकी लगभग दो यूनिट्स की बिक्री का अनुमान लगाया था। Kuo का मानना है कि अगर एपल इसके प्राइस को नहीं घटाती तो अमेरिका में इसकी सेल्स बढ़नी मुश्किल है। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया था कि Vision Pro का एक अफोर्डेबल वर्जन लाया जा सकता है। Vision Pro के लिए 600 से अधिक ऐप्स और गेम्स को ऑप्टिमाइज किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *