Apple की iPhone 16 Pro को गोल्ड फिनिश में पेश करने की तैयारी

दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone की नई सीरीज इस वर्ष की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है। इस सीरीज के iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को दो नए कलर्स में पेश किया जा सकता है। ये कलर ग्रे और गोल्ड फिनिश हैं। कंपनी की मौजूदा iPhone 15 सीरीज के Pro मॉडल्स को गोल्ड कलर में उपलब्ध नहीं कराया गया था।

पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को टाइटेनियम फ्रेम में पेश किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के यूजर Majin Bu (@majinbuofficial) ने दो डिजाइन शेयर किए हैं ये नए कलर्स में आईफोन 16 प्रो लग रहे हैं। कंपनी के नए प्रीमियम आईफोन मॉडल्स Desert Titanium और Titanium Grey में लॉन्च किया जा सकता है। नया डेजर्ट टाइटेनियम (डेजर्ट येलो) कलर आईफोन 14 प्रो मॉडल्स में उपलब्ध गोल्ड कलर के जैसा है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स को गोल्ड फिनिश में उपलब्ध नहीं कराया गया था। अगर इस टिप्सटर के दावे को माना जाए तो आईफोन 16 प्रो से कंपनी के प्रीमियम स्मार्टफोन्स में गोल्ड कलर की वापसी हो सकती है।

आईफोन 16 प्रो मॉडल्स में बड़ी बैटरी भी दी जा सकती है। हाल ही में इसी टिप्सटर ने बताया था कि आईफोन 16 प्लस की बैटरी कैपेसिटी पिछले वर्ष पेश किए गए आईफोन की तुलना में कम हो सकती है। इस लीक में कहा गया था कि आईफोन 16 में 3,561 mAh और आईफोन 16 प्लस में 4,006 mAh की बैटरी दी जा सकती है। आईफोन 16 प्रो मैक्स में 4,676 mAh की बैटरी हो सकती है। आईफोन 16 प्रो की बैटरी के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *