Samsung के Phone में क्या आपको भी आ रही है ये समस्या? कंपनी फ्री में करेगी ठीक

Samsung Free Screen Replacement: क्या आप भी सैमसंग का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं? और आपको भी फोन में ग्रीन लाइन डिस्प्ले की प्रॉब्लम आ रही है, तो कंपनी अभी फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट कर रही है।

जी हां, इन दिनों बहुत से यूजर्स को सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी एस-सीरीज के स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन डिस्प्ले इशू आ रहा है। अब तक हजारों यूजर्स इसकी शिकायत कर चुके हैं, जिसके बाद कंपनी ने भी फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट करने की घोषणा कर दी है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये समस्या अभी गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S22 मॉडल पर देखने को मिल रही है।

वारंटी आउट डिवाइस भी फ्री में करवा सकेंगे ठीक

खास बात यह है कि इस समस्या के बारे में कंपनी को जैसे ही पता चला तो कंपनी ने नए गैलेक्सी एस-सीरीज फोन के साथ-साथ वारंटी आउट हुए डिवाइस के लिए भी फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। हालांकि ये समस्या क्यों आ रही है अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसे मामले में ब्रांड खुद ग्राहकों का खास ख्याल रख रहा है। इससे पहले वनप्लस के स्मार्टफोन्स पर भी इसी तरह के ग्रीन लाइन डिस्प्ले प्रॉब्लम देखने को मिली थी जिसके बाद कंपनी ने इसे फ्री में ठीक किया था।

 

 

 

इस तारीख तक फ्री में चेंज होगी डिस्प्ले

बता दें कि भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी ये खास ऑफर लाई है, लेकिन ये लिमिटेड टाइम के लिए ही है। इसलिए अगर आपके पास गैलेक्सी एस21 सीरीज या एस22 सीरीज का कोई भी फोन है और फोन के डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन की समस्या आ रही है, तो कंपनी आपको फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ उठाने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दे रही है, जिसका मतलब है कि आपके पास अभी लगभग एक हफ्ते का समय है। सर्विस सेंटर जाकर आप इसे ठीक करवा सकते हैं।

 

 

 

मार्च अपडेट के बाद आई ये समस्या

एक्स पर पोस्ट कि गई एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च अपडेट के बाद गैलेक्सी एस21 एफई पर भी इसी तरह की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि कई यूजर्स के लिए ये टाइम लिमिट काफी कम है, क्योंकि कई यूजर्स को ये समस्या आ रही है और ऐसे में अपॉइंटमेंट मिलने में भी मुश्किल हो सकती है और अगर फ्री में आपको स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा नहीं मिलती तो इसके लिए बिना किसी गलती के आपको 12,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *