सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 4 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
सर्दियों के दौरान स्किन के साथ हमारी हेयर हेल्थ पर भी असर पड़ने लगता है। ऐसे में कई बार बाल बेजान और ड्राई नजर आने लगते हैं, तो वहीं कई लोगों को डैंड्रफ की समस्या भी होने लगती है।
दरअसल, वातावरण में तापमान कम होने से हमारी स्कैल्प भी ड्राई होने लगती है, ऐसे में हमारी स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ की समस्या होने लगती है। वहीं सर्दियों में सिर की सफाई न होने या गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने से भी डैंड्रफ हो सकते हैं। इन समस्याओं में काम आते हैं दादी-नानी के घरेलू एंटी-डैंड्रफ हेयर मास्क। होममेड हेयर मास्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनके इस्तेमाल से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। तो अगर आपको भी सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या हो जाती है, तो ये हेयर मास्क आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये हेयर मास्क- How Do You Treat Dandruff In The Winter?
केले और शहद का हेयर मास्क
केले के हेयर मास्क से आपको न सिर्फ डैंड्रफ से राहत मिलती है, बल्कि इससे बाल सॉफ्ट और स्मूद भी बनते हैं। केला स्कैल्प में नमी बनाए रखने में मदद करता है और नींबू स्कैल्प की सफाई करने में मददगार होता है। इस फेस मास्क को बनाने के लिए बाउल में एक केला लीजिए। अब इसमें 2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिक्स करें। हेयर मास्क बनाकर स्कैल्प से बालों की लंबाई तक लगाएं। इस मास्क को 20 मिनट लगाए रखे और माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।