रोजाना सोने से पहले इस एक चीज को लगा लिया होंठों पर तो कभी नहीं फटेंगे लिप्स, हमेशा रहेंगे मुलायम और कोमल

जाती सर्दियां भी होंठों के लिए बेहद नुकसानदायक साबित होती हैं. ऐसे में होंठ कटने-फटने लगें तो उन्हें फिर से मुलायम बनाने की जरूरत होती है. होंठ आमतौर पर नमी की कमी से फटने लगते हैं.

इसके अलावा जिन लोगों को हर थोड़ी देर में होंठों पर जीभ लगाने की आदत होती है उनके होंठों में नमी नहीं रहती और इंफेक्शन की संभावना बढ़ती है. ऐसे में फटे होंठों (Chapped Lips) की दिक्कत दूर करने के लिए घी का इस्तेमाल किया जा सकता है. जानिए घी के होंठों पर क्या फायदे नजर आते हैं और कौन-कौनसे घरेलू नुस्खे ड्राई और कटे-फटे होंठों की दिक्कत को दूर करते हैं.

फटे होंठों के घरेलू नुस्खे | Chapped Lips Home Remedies

रातभर लगाकर रखें घी

घी को रोजाना रातभर होंठों पर लगाकर रखा जाए तो होंठ मुलायम और कोमल (Soft Lips) बने रहते हैं. घी नेचुरल मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है और घी सेल्स को हाइड्रेशन देता है. होंठों की ड्राई और फ्लेकी स्किन भी घी (Ghee) से हट जाती है. घी एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के चलते स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर करता है. एक से दो बूंदे घी उंगली पर लेकर रात में होंठों पर लगा लें. अगली सुबह होंठ धो लें. रोजाना इस नुस्खे को आजमाने पर होंठ मुलायम बने रहते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *