क्या आप गुड़हल के पौधे में फूलों की समस्या से परेशान हैं..! आज ही ₹10 की ये चीज डाल कर उगाए ढेरों फूल
गुड़हल का पौधा सभी लोग लगाना पसंद करते हैं और यह हर घर में मौजूदगी होता है। गुड़हल के पौधे को कई तरह के इस्तेमाल में लिया जाता है। गुड़हल का पौधा धार्मिक कार्यों से लेकर आपके स्किन का भी बेहतर ख्याल रखता है। लेकिन आप जानते हैं कि गुड़हल के पौधे में अधिक फूल किस तरह से आते हैं। यह शिकायत हर व्यक्ति की होती है क्योंकि पेड़ में पत्तियां तो बहुत होती है। लेकिन वो अधिक नहीं आ पाते है। ऐसे में गुड़हल के पौधे में अधिक फूल उगाने के लिए ऐसा क्या करें कि वह पौधा फूलों से भर जाए।
गुड़हल के पौधों को मेंटेन करने के लिए नर्सरी के एक माली ने वह सीक्रेट शेयर किए हैं। जिससे कि आप भी अपने गुड़हल के पौधे में अगर इन चीजों का प्रयोग करेंगे तो आप खुद देख पाएंगे कि आपके इस पौधे में कितने ज्यादा फूल आ रहे हैं।
गुड़हल के पौधे की कटाई – छटाई
आपको बता देना चाहते हैं कि गुड़हल के पौधे पर अगर एक बार फूल आ गए तो उसके बाद में उसकी छटाई करना भी बहुत जरूरी हो जाता है। गुड़हल के पौधे को आपने अगर जमीन में लगा रखा है तो आपको इसकी कटाई कटाई की जरूरत कम पड़ेगी लेकिन अगर यह पौधा आपने गमले में लगाया हुआ है तो हर सीजन में आपको इससे चटाई का काम करना होगा।
फूल झड़ने के बाद में उसका पॉड पौधे में ही रह जाता है इसलिए उसकी चटाई करनी जरूरी होती है। जब तक सफाई नहीं होगी तो उस स्थान पर फूल नहीं आएंगे। इसीलिए 2 महीने में आपको अपने गमले के पौधे की छटाई जरूर करनी चाहिए
पानी की कमी पूरी करना
हर पौधे में उसकी जरूरत के अनुसार पानी डालना पड़ता है। गुड़हल के पौधे में भी पर्याप्त मात्रा में पानी डालना जरूरी है। अगर आप कंपनी इस पौधे में डालते हैं तो इससे फूल नहीं आएंगे और दूसरी तरफ पानी अगर जरूरत से ज्यादा डालते हैं तो भी इस पर फूल नहीं लगेंगे।
इसी वजह से मिट्टी की नमी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी का डालना जरूरी है। ताकि इस पौधे पर सही ढंग से फूल लग सके। अब अगर आपने पानी कम या ज्यादा डालना शुरू कर दिया तो इस पौधे पर पत्तियां तो अधिक आने लग जाएंगे लेकिन फूल बिल्कुल भी नहीं आएंगे।
पौधे की मिट्टी को बदलना
गुड़हल के पौधे में अधिक फूल के लिए आपको गमले की मिट्टी को हर 6 महीने में बदलना पड़ेगा। अगर आप ऐसा करेंगे तो पूरे साल भर आपके पौधे में फूल आएंगे। पौधे की मिट्टी में जितने ज्यादा पोषक तत्व मौजूद रहेंगे। उतने ही फूलों के आने की संभावना होगी।
अगर आपने अपने पौधे को रिपॉट नहीं किया तो आप उस गमले को निकाल कर पौधे की जड़ को थोड़ा सा ट्रिम कर ले। फिर बाद में उसको गमले में ही लगा दें। फिर उसकी मिट्टी में सही ढंग से खाद डालें। इससे आपका पौधा और भी ज्यादा लंबे समय तक चलेगा और अधिक फूल भी आने लग जाएंगे।
समय-समय पर झूप दिखाएं
गुड़हल के पौधे को धूप और हवा दोनों ही चीजों की पर्याप्त मात्रा में जरूरत होती है जरूरत से ज्यादा धूप दिखाना भी नुकसानदायक हो सकता है इसीलिए उसको ऐसी जगह पर रखें। जहां पर दोनों ही चीजें उसको सही ढंग से मिल सके। दो-तीन दिन में आप इस पौधे की सभी पतियों को धो ले। गर्मियों के मौसम में तो प्रतिदिन ही इसकी पत्तियों को धोना सही होता है। इससे पौधे में किसी तरह की कोई बीमारी नहीं लगेगी।