ASUS ला रहा है नया गेमिंग फोन, 24GB रैम के साथ मिलेगा ये पावरफुल प्रोसेसर!

आसुस अपने दमदार फोन्स के लिए जाना जाता है, कंपनी ने गेम लवर्स के लिए ROG सीरीज लॉन्च की हुई है, जिसमें यूजर्स को धाकड़ रैम और जबरदस्त स्टोरेज मिलती है. साथ ही आसुस इन स्मार्टफोन में लेटेस्ट प्रोसेसर भी देता है.

अभी हाल ही में आसुस के एक नए गेमिंग स्मार्टफोन के लीक्स सामने आए हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आसुस ROG Phone 8 Pro लॉन्च करने वाली है. अगर आप भी आसुस के फोन्स के दीवाने हैं, तो आपको हम आसुस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की डिटेल्स बता रहे हैं.

ROG Phone 8 Pro फोन में ये होगा खास

आसुस का ये नया फोन दो वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जिसमें ROG Phone 8 और ROG Phone 8 Pro स्मार्टफोन शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार आसुस के दोनों फोन्स 16 जनवरी को लॉन्च किए जाएंगे. आइए जानते है लीक इमेज के अनुसार इन दोनों फोन्स में कैसे स्पेसिफिकेशन और फीचर्स होंगे.

ROG Phone 8 Pro का डिजाइन

लीक्स इमेज के अनुसार आसुस का ये लेटेस्ट फोन परफेक्ट शेप में होगा, जिसमें चारों कॉर्नर थोड़े राउंड में होंगे. साथ ही फोन ब्लैक कलर के ऑप्शन में पेश किया जाएगा और इसके बैक साइड में तीन कैमरा सेंसर्स दिए जाएगे. इसके अलावा फोन के पिछले हिस्से पर स्पेशल एलईडी डॉट्स वाली कलरफुल आरजीबी लाइट्स भी दी गई है. ये एक ऐसी चीज है, जो यूजर्स को आसुस के सबसे महंगे फोन्स या डिवाइस में देखने को मिलते हैं.

ROG Phone 8 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशन

आसुस के इस फोन में 6.78 इंच FHD+ स्क्रीन मिल सकती है. जिसका रिफ्रेश रेट 165HZ होगा. साथ ही ये फोन 24GB रैम और 1TB की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है. जो कि Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर के साथ पेयर होगा. वहीं इसके रियर पैनल में 50MP+13MP+32MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है और सेल्फी के लिए फ्रंट साइड में 32 MP का कैमरा दिया जा सकता है. फोन में 5500mAh की बैटरी मिलेगी जो 65W के चार्जर को सपोर्ट करेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *