‘अटल सेतु’ बनेगा मुंबई का नया लाइफ लाइन, 2 घंटे का सफर 20 मिनट में, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक या अटल सेतु का उद्घाटन करेंगे. इससे मुंबई और नवी मुंबई के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे से घटकर लगभग 20 मिनट हो जाएगा. यानी इस पुल के उद्घाटन के बाद अब दक्षिण मुंबई से नवी मुंबई पहुंचने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे. शनिवार से पुल जनता के लिए खोल दिया जाएगा. इस पुल के जनता के लिए खुल जाने से हर गाड़ी को करीब 300 रुपए के ईंधन की बचत होगी.

20,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक मुंबई में सेवरी को नवी मुंबई में NH-4B पर चिरले से जोड़ेगा. इस पुल के बनने से सेवरी से चिरले तक सड़क मार्ग से दूरी 52 किमी से घटकर 21.8 किमी रह जाएगा. इससे यात्रा का समय जो लगभग दो घंटे है, घटकर केवल 20 मिनट रह जाएगा.

अटल पुल प्रति दिन 70,000 वाहनों की आवाजाही की क्षमता रखता है. इससे न केवल यात्रियों के लिए यात्रा की दूरी और समय कम होगा, बल्कि समुद्री पुल से आर्थिक विकास में भी मदद मिलने की उम्मीद है.

आधिकारिक तौर पर अटल सेतु न्हावा शेवा सी लिंक के रूप में जाना जाने वाला छह लेन वाला समुद्री पुल लगभग 22 किमी लंबा है, जिसकी लंबाई समुद्र पर 16.50 किलोमीटर और जमीन पर 5.50 किलोमीटर है.

250 रुपए होगा टोल प्लाजा का शुल्क

यह ओपन रोड टोलिंग (ओआरटी) वाला देश का पहला समुद्री पुल है. इसके तहत, पारंपरिक टोल बूथों के उपयोग के बिना टोल एकत्र किया जाता है. बूथों के बजाय, इसमें टोल प्लाजा हैं, जो गुजरने वाले वाहनों की पहचान कर सकता है और टोल राशि के इलेक्ट्रॉनिक संग्रह में मदद कर सकता है. राज्य सरकार ने पुल पर एक तरफ की यात्रा के लिए प्रति कार 250 रुपये का टोल शुल्क तय किया है, जिसमें नियमित यात्रियों और पास धारकों को रियायती विकल्प दिया गया है.

पुल के खुल जाने से रणनीतिक रूप से नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, धमनी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, जेएनपीटी पोर्ट और मुंबई गोवा राजमार्ग के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगी. मुंबई के यात्रा पैटर्न को वर्तमान उत्तर-दक्षिण से पूर्व-पश्चिम में बदल देगा, जो कि काफी लंबा सफर है.

अटल पुल पर चलने वाले वाहनों के लिए जारी हुए नियम

मुंबई पुलिस ने मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक पर चलने वाले वाहनों के लिए नियम जारी किए हैं. जिसमें चार पहिया वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई. इन वाहनों में कार, टैक्सी, हल्के मोटर वाहन, मिनी बसें और टू-एक्सल बसें शामिल हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुल के चढ़ने और उतरने पर उनकी गति 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित रहेगी. अधिकारी ने कहा कि पुल पर गति सीमा “खतरे, रुकावटों और जनता के लिए असुविधा” को रोकने के लिए हैय

मुंबई की ओर जाने वाले मल्टी-एक्सल भारी वाहनों, ट्रकों और बसों को ईस्टर्न फ्रीवे पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके बजाय, उन्हें मुंबई पोर्ट-सिवड़ी एग्जिट (एग्जिट 1सी) और ‘गाड़ी अड्डा’ के पास एमबीपीटी रोड से जाना होगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *