गैंडे को नोचकर खा रहे थे शेर, तभी पहुंच गए गजराज, Viral Video में देखें फ‍िर हुआ क्‍या?

जंगल का अपना नियम है. वहां ताकतवर जानवरों की ही चलती है. यही वजह है क‍ि शेरों के आगे कोई नहीं ठहरता. जब भी वे क‍िसी रास्‍ते से गुजरते हैं, तो अन्‍य जानवर उन्‍हें देखकर रास्‍ता बदल लेते हैं. लेकिन एक जानवर ऐसा भी है, जिसे देखकर शेरों की भी हालत खराब हो जाती है. उनके सामने जाने से डरते हैं. हम बात कर रहे हैं हाथी की. इस वीडियो में ही देख‍िए. कैसे 4-5 भूखे शेर एक गैंडे को नोचकर खाने लगे, तभी गजराज वहां पहुंच गए. फ‍िर जो हुआ उसकी कल्‍पना भी आपने न की होगी ।

वीडियो क‍िम हैथवे नाम के शख्‍स ने नामीबिया के एटोशा नेशनल पार्क में शूट किया. यूट्यूब पर लेटेस्‍ट साइटिंग्‍स एकाउंट (Latest Sightings) से इसे शेयर किया गया है. किम और उनके दोस्‍त सुबह-सुबह जा रहे थे, तभी देखा क‍ि शेरों का झुंड एक जलाशय की ओर जा रहा है. वे रुक गए. कुछ मिनट बाद एक बड़ा काला गैंडा उसी पहाड़ी पर सरपट दौड़ता हुआ आया. बेतहासा गर्मी की वजह से बेहद थका हुआ था और शायद पानी पीना चाहता था. वहां पहुंचकर ठंडे पानी में लेट गया. उसे आसपास मौजूद श‍िकार‍ियों की परवाह नहीं थी.

झुंड ने गैंडे पर अटैक कर दिया

इसी बीच शेरों के झुंड ने गैंडे पर अटैक कर दिया. उसने भागने की कोश‍िश की, दलदल ज्‍यादा होने की वजह से वह फंस गया. शेरों ने इसका पूरा फायदा उठाया. क्‍योंकि वे भी जानते थे कि अगर गैंडा दलदल से निकल गया तो शेरों की शामत आनी तय थी. अफसोस गैंडा कुछ नहीं कर पाया और शेरों ने उसे नोचकर खाना शुरू कर दिया. जंग इतनी भयानक थी, शोर बगल से गुजर रहे हाथ‍ियों तक पहुंच गया. फ‍िर क्‍या था, हाथ‍ी उसे बचाने के लिए पहुंच गए.

घंटों तक जंग चलती रही

घंटों तक दोनों के बीच जंग चलती रही. एक पल तो ऐसा लगा क‍ि शायद हाथी ने भी हार मान ल‍िया. क्‍योंकि शेर गैंडे को छोड़ने के ल‍िए तैयार नहीं थे. लेकिन हाथियों का झुंड देखकर शक्‍त‍ि आ गई. उसने शेरों को दौड़ाना शुरू कर दिया. जब शेरों को पता चल गया कि अब कुछ नहीं हो सकता, तो उन्‍होंने भी हार मानना ही ठीक समझा. गैंडे को अकेला छोड़कर चले गए. लेकिन कुछ ही पल बाद फ‍िर लौटे. तब हाथी नहीं था, और उन्‍होंने गैंडे का श‍िकार कर ल‍िया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *