ATM मशीन की बदौलत बिछड़ी बच्ची घरवालों से मिली, कैसे हुआ ये कारनामा जानें

अक्सर छोटे बच्चे भीड़भाड़ वाली जगह पर परिजनों से बिछड़ जाते हैं. कई बार तो तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चे नहीं मिलते. जिसके बाद पुलिस कंप्लेन और फिर बड़े स्तर पर हुई तलाश के बाद गुम हुए बच्चे को परिजनों तक पहुंचाया जाता है.
हाल ही में चीन के झेजियांग प्रांत में भी एक 8 साल की बच्ची अपने दादा के साथ बाजार से घर लौट रही थी, इसी दौरान भीड़ ज्यादा होने की वजह से बच्ची दादा से बिछड़ गई. इसके बाद बच्ची को परिवार से मिलाने में ATM ने बड़ी भूमिका निभाई. यहां हम आपको इस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
ATM मशीन से कैसे मिलाया बिछड़ी बच्ची को?
चीन के झेजियांग प्रांत में एक आठ वर्षीय बच्ची एटीएम मशीन की मदद से अपने घरवालों से पुनः मिली है. दरअसल बच्ची रोज की ही तरह अपनी डांस क्लास गई थी. लेकिन घर लौटने के दौरान वह अपने दादा से बिछड़कर रास्ता भटक गई. ऐसे में बच्ची अपने पास स्थित एक एटीएम बूथ में गई. वहां उसने लाल इमरजेंसी बटन दबा दिया, जिससे बैंक के निगरानी केंद्र से हाथों हाथ कॉल जुड़ गया. बैंक के कर्मचारी झौ डोंगयिंग ने इंटरकॉम से लड़की की बात सुनी और पूछा कि क्या उसके पास अपने दादा या किसी परिचित का फोन नंबर है. दुर्भाग्य से बच्ची को किसी का भी नंबर याद नहीं था.
इसके बाद झौ ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची को उसके दादा को सौंप दिया. सोशल मीडिया पर इस उम्र में बच्ची की बुद्धिमता की खूब तारीफ हो रही है. कई लोग कह रहे हैं कि किसी अंजान अजनबी से मदद मांगने के बजाया मदद पाने का यह तरीका वाकई अनोखा है. झेजियांग राज्य के कई एटीएम स्टेशन में दो तरह के आपातकालीन बटन दिए गए हैं. एक आपातकालीन कॉल का व दूसरा आपातकालीन अलॉर्म का कॉल वाले बटन को दबाने वाले की सीधे बात बैंक के निगरानी अधिकारी से होती है. वहीं अलॉर्म बटन आपातकालीन परिस्थितयों में पुलिस तक सूचना पहुंचाने का एक तरीका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *