Moto G Power 5G के नए वर्जन में हो सकता है फुल HD+ डिस्प्ले, 2 कलर्स

मोबाइल फोन्स के मार्केट की शुरुआती कंपनियों में शामिल Motorola के Moto G Power 5G का नया वर्जन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के पिछले वर्ष पेश किए गए वर्जन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 930 SoC दिया गया था। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 10 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

MSPowerUser की एक रिपोर्ट में Moto G Power 5G का डिजाइन लीक किया गया है। इसमें यह Blue और Beige कलर्स में दिख रहा है। इस स्मार्टफोन में फुल HD+ (1,200 x 1,600 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है। इसकी बैटरी 30 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इससे पहले एक लीक में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की स्क्रीन हो सकती है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ LED फ्लैश दिया जा सकता है। इसके पिछले वर्जन में 6.5 इंच फुल HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ थी। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा था।

स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट की कॉस्ट बढ़ने से आगामी महीनों में स्मार्टफोन महंगे हो सकते हैं। इस वर्ष की दूसरी तिमाही में 10,000 रुपये से कम प्राइस वाले 5G स्मार्टफोन्स के प्राइस पर ज्यादा असर पड़ सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में बिकने वाले स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल होने वाले मेमोरी चिप्स की कॉस्ट बढ़ सकती है। मेमोरी चिप बनाने वाली दक्षिण कोरिया की Samsung और Micron मौजूदा तिमाही में अपने DRAM चिप का प्राइस 20 प्रतिशत तक बढ़ा सकती हैं। इस इंडस्ट्री से जुड़े एक एग्जिक्यूटिव के हवाले से इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इससे आगामी तिमाही में स्मार्टफोन महंगे हो सकते हैं। हाल ही में स्मार्टफोन के कंपोनेंट्स पर ड्यूटी में कमी से प्राइसेज में बढ़ोतरी कुछ कम हो सकती है। इसके अलावा स्मार्टफोन कंपनियां नए स्मार्टफोन्स में मेमोरी कन्फिग्रेशन को घटाकर कॉस्ट पर नियंत्रण कर सकती हैं।

पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स लगभग 25 प्रतिशत बढ़ी हैं। इस मार्केट में 18 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ चीन की Xiaomi पहले स्थान पर पहुंच गई है। इसे Redmi 13C के साथ 5G सेगमेंट में कम प्राइस वाली कैटेगरी में स्मार्टफोन पेश करने का फायदा मिला है। चीन की एक अन्य स्मार्टफोन मेकर Vivo ने दूसरे स्थान को बरकरार रखा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *