WhatsApp पर आया ऑडियो नोट? बिना प्ले बटन दबाए भी पढ़ सकते हैं मैसेज

WhatsApp पर आया ऑडियो नोट? बिना प्ले बटन दबाए भी पढ़ सकते हैं मैसेज

अगर आप इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपको चौंका देगी. अब आप वॉट्सऐप पर आए ऑडियो नोट को बिना प्ले बटन दबाए सुन सकते हैं. यही नहीं आपको सबके सामने ऑडियो मैसेज सुनने का रिस्क भी नहीं लेना पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे ये कैसे होगा? आखिर ऑडियो मैसेज सुनना ही पड़ेगा सबके सामने नहीं तो ईयरफोन लगाकर. बिना सुने सामने वाला क्या कहना चाहता कैसे पता चलेगा. हम कहेंगे कि ये सब आपको पता चल जाएगा. इसके लिए बस आपको ये छोटी-सी ट्रिक फॉलो करनी होगी.

ऑडियो मैसेज बदलें टेक्स्ट में
दरअसल अगर आप सबके सामने अपना पर्सनल ऑडियो मैसेज नहीं सुनना चाहते हैं तो आप ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए बस आपको अपने वॉट्सऐप पर ये नंबर (+54 9 11 5349-5987) सेव करना होगा. इसके बाद ऑडियो मैसेज को इस नंबर पर सेंड करना होगा. यहां आपको ऑडियो मैसेज में जो कहा गया उसका टेक्स्ट शेयर कर दिया जाएगा. यानी अब आपको ऑडियो नोट को सुनने के बजाय पढ़ने का मौका मिल रहा है. यही नहीं ये फीचर आपको वॉट्सऐप पर ही नहीं टेलीग्राम पर भी मिल रहा है.

टेलीग्राम के ऑडियो नोट
टेलीग्राम के ऑडियो नोट को टेक्स्ट में कन्वर्ट करने के लिए आपको अपने टेलीग्राम पर इस @transcribeme_bot पर जाना होगा. यहां आपको ऑडियो नोट का टेक्स्ट मिल जाएगा.

इस ऐप का अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं. ये फीचर आपके ऑडियो नोट को एआई टेक्नोलॉजी के जरिए टेक्स्ट में कन्वर्ट कर देती है.

प्राइवेसी और सिक्यॉरिटी
वेबसाइट का दावा है कि वो आपके ऑडियो मैसेज को अपने पास सेव नहीं करेगा. वो अपने यूजर्स की सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखेगा और किसी भी थर्ड- पार्टी ऐप को नहीं पहुंचाएगा. इस सर्विस का फायदा लेने के लिए आपको कोई अलग से ऐप इंस्टॉल नहीं करना पड़ेगा. आप इसके बोट अकाउंट को मुफ्त इस्तेमाल कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *