AUS vs PAK 2nd Test: माइकल वॉन ने की पाकिस्तान की जबर्दस्त बेइज्जती, ट्वीट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

AUS vs PAK 2nd Test: माइकल वॉन ने की पाकिस्तान की जबर्दस्त बेइज्जती, ट्वीट पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

Australia vs Pakistan तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने दमदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया था, लेकिन फिर अपनी पुरानी गलती के चलते एक बार फिर मैच से पकड़ कुछ ढीली कर दी। इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पाकिस्तान की गजब बेइज्जती कर डाली है। पर्थ टेस्ट 360 रनों से गंवाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मेलबर्न में प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन उनकी घटिया फील्डिंग ने एक बार फिर शान मसूद एंड कंपनी को मुश्किल में डाल दिया है। बैटिंग और बॉलिंग दोनों के समय पाकिस्तान ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर ड्राइविंग सीट खुद ऑस्ट्रेलिया को गिफ्ट भी कर दी। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 264 रनों पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 16 रनों तक ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट भी निकाल लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में नजर आ रहा था, लेकिन इस बीच अब्दुल्ला शफीक ने स्लिप में मिचेल मार्श का कैच ड्रॉप किया और ऐसा लगा यहीं से पाकिस्तान की लय भी डगमगा गई।

मार्श उस समय 20 रन बनाकर खेल रहे थे और अब पचासा ठोक चुके हैं। मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापसी दिला दी है। इसको लेकर माइकल वॉन ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, ‘ऐसे दिनों में इसलिए ही मुझे पाकिस्तान को खेलते देखना बहुत पसंद है। वो 10 मिनट के अंदर जीनियस होने एकदम से ट्रैक से हट जाते हैं।’

 

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में सालों से एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। दूसरी पारी में जिस तरह से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेला था, उसे देखकर लग रहा था कि पाकिस्तान यह सूखा खत्म कर सकता है, लेकिन फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने मजबूती से मैच में वापसी कर ली है। तीसरे दिन टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 107 रन बना लिए और बढ़त को 161 रनों तक पहुंचा दिया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *