पूरी साल मारुति की कारों का दिखा एकतरफा दबदबा, हुंडई-टाटा में हुई जोरदार टक्कर; टॉप-5 में रहीं ये कंपनी

पूरी साल मारुति की कारों का दिखा एकतरफा दबदबा, हुंडई-टाटा में हुई जोरदार टक्कर; टॉप-5 में रहीं ये कंपनी

2023 खत्म होने में अब 4 दिन बाकी है। इन बचे हुए दिनों में ग्राहक ईयर एंड ऑफर्स का फायदा लिया जा सकता है। मारुति, हुंडई, टाटा, महिंद्रा समेत सभी कंपनियां स्टॉक खाली करने के लिए बेहतरीन डिस्काउंट दे रही हैं। इतनी ही नहीं, इलेक्ट्रिक कारों पर तो 4 लाख रुपए से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। वैसे, इस पूरी साल कई कंपनियों का दबदबा देखने को मिला। वहीं, कुछ कंपनियों के बीच मजेदार फाइट रही। सेल्स के मामले में मारुति सुजुकी रेस में सबसे अलग दौड़ी। उसके आसपास भी कोई नहीं रहा। तो चलिए आपको 2023 में अब हुए सेल्स के हिसाब से टॉप-5 कंपनियों के बारे में बताते हैं।

मारुति सुजुकी@नंबर-1
अब तक के सेल्स डेटा के मुताबिक, मारुति सुजुकी 2023 में देश की सबसे बड़ी कंपनी बनकर सामने आई है। जनवरी से नवंबर 2023 तक के डेटा के मुताबिक मारुति 16,05,588 गाड़ियां बेच चुकी है। कंपनी के लिए वैगनआर, बलेनो, स्विफ्ट जैसे मॉडल टॉप-3 में शामिल रहे। तो उसकी ग्रैंड विटारा और ब्रेजा जैसी SUVs ने कई मॉडल को डोमिनेट किया। जबकि, डिजायर का सेडान सेगमेंट में अपना एकतरफा दबदबा देखने को मिला।

हुंडई@नंबर-2
2023 हुंडई के लिए भी शानदार रहा। ये कार बेचने के मामले में नंबर-2 पर रही। हालांकि, टाटा मोटर्स से इसे कड़ी टक्कर मिली। साल के पिछले 11 महीने के दौरान कंपनी ने 5,55,021 गाड़ियां बेची। कंपनी की क्रेटा और वेन्यू को ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। जबकि इसी साल लॉन्च हुए एक्सटर तेजी से बिकने वाली माइक्रो SUV बनकर सामने आई। एक्सटर को बेस्ट कार 2023 का अवॉर्ड भी मिला।

टाटा मोटर्स@नंबर-3
टाटा मोटर्स नवंबर तक की सेल्स में तीसरे नंबर पर रही। पिछले 11 महीनों में कंपनी ने देश में कुल 5,04,400 गाड़ियां बेची। देश में कंपनी ने सबसे अधिक नेक्सन और पंच की बिक्री की है। इसके अलावा टाटा ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भी काफी पसंद किया गया है। टाटा मोटर्स भी अपने पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है। कंपनी अगले साल कई गाड़ियां उतारेगी। हाल ही में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक कारों के लिए डेडिकेटेड शोरूम भी खोला है।

महिंद्रा@नंबर-4
गाड़ियों की बिक्री के मामले में महिंद्रा को चौथा स्थान मिला है। कंपनी ने पिछले 11 महीनों में देश में 3,98,491 गाड़ियों की बिक्री की है। उसके पोर्टफोलियो में स्कॉर्पियो, बोलेरो, XUV300, XUV700, महिंद्रा थार, बोलेरो नियो और स्कॉर्पियो-N जैसी पावरफुल SUVs शामिल है। कंपनी ने पोर्टफोलियो में एक इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा XUV400 भी है। कंपनी नए साल में 5 नई गाड़ियां लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

किआ@नंबर-5
किआ मोटर्स अब देश की टॉप-5 कंपनियों में शामिल हो चुकी है। कंपनी ने जनवरी से नवंबर 2023 तक देश में कुल 2,15,605 यूनिट्स की बिक्री की है। किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में 2019 में कदम रखा था और अपनी सेल्टोस को किया था। वर्तमान में कंपनी कई सोनेट, कैरेंस, सेल्टोस जैसे मॉडल को बेचती है। वहीं, EV6 इलेक्ट्रिक कार भी उसके पोर्टफोलियो में है। कंपनी अपनी एक नई SUV की टेस्टिंग कर रही है। जो एक्सटर की तर्ज पर ला सकती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *