AUS vs PAK: पाकिस्तान लेकर आया ‘अनजान हथियार’ तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेकेगा ‘तुरुप का इक्का’

पाकिस्तान के तीन जनवरी से सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में 21 साल के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब को खिलाने की उम्मीद है। अनुभवी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की धीमी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है, जिससे टीम प्रबंधन ने आखिरकार अयूब को मौका देने का फैसला किया है। इस युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में आठ टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जबकि उन्होंने प्रथम श्रेणी के केवल 14 मैच ही खेले हैं। श्रृंखला के पहले दो टेस्ट चार दिन के अंदर खत्म हो गए थे तो टीम प्रबंधन अयूब के साथ जोखिम लेने के लिए तैयार है।

वॉर्नर की जगह पर बैनक्रॉफ्ट की निगाह

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने डेविड वॉर्नर के टेस्ट संन्यास के बाद सलामी बल्लेबाज के लिए अपना दावा पेश करते हुए कहा कि इस पोजिशन के लिए किसी विशेषज्ञ को ही चुना जाना चाहिए। वॉर्नर ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के बाद खेल के इस प्रारूप को अलविदा कह देंगे। ऑस्ट्रेलिया की टीम में उनकी जगह लेने के लिए बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, मैट रेनशा के अलावा कैमरन ग्रीन को भी दावेदार माना जा रहा है।

डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट मैच

बैनक्रॉफ्ट ने एएपी से कहा,‘मैं पिछले 10 वर्षों से शील्ड क्रिकेट में पारी का आगाज कर रहा हूं। यह बल्लेबाजी के लिए आसान स्थान नहीं है। इससे कई चुनौतियां जुड़ी हुई हैं। मेरा मानना है कि यह स्थान विशेषज्ञ के लिए होता है। पिछले 12 महीनों में मेरी चयनकर्ताओं से कुछ अवसरों पर बातचीत हुई और मैं उनसे पूछा कि मुझे अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के लिए क्या करना चाहिए। मैं हमेशा सुधार करके बेहतर बल्लेबाज बनने पर ध्यान देता हूं और मैं उनका फीडबैक लेना चाहता था।’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *